कोरोना वायरस का कहर दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. हर कोई कोरोना से बचने के लिए घर से काम कर रहा है. वहीं वर्क फ्रौम होम के जरिए लोग अपने घर के अंदर वक्त बिता रहे हैं, लेकिन जनता की घर पर रहकर पहली जरूरत इंटरनेट की है. इसी बीच इंटरनेट कनेक्टिविटी को बनाए रखने के लिए कई सिम कंपनियों ने नए-नए औफर निकाल दिए हैं. जो जनता के लिए एक गिफ्ट है.  रिलायंस जियो, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल जैसी कंपनियो ने रोजाना कम से कम 2 जीबी डेटा औफर वाले प्लान्स वर्क फ्रौम होम में लोगों की मदद करने के लिए जारी किए हैं. आइए आपको बताते हैं क्या हैं सिम कंपनियों के नए प्लान औफर्स....

1. रिलायंस जियो ने जारी किए इंटरनेट प्लान

कीमत         कॉलिंग             डेटा                                     वैलिडिटी

251 रुपये     N/A           2 जीबी प्रतिदिन                            51 दिन

249 रुपये अनलिमिटेड जियो से जियो (1000 FUP मिनट)     2 जीबी प्रतिदिन      28 दिन

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...