करोना के ख़ौफ़ से पूरा देश “लोक डाउन” है. 21 दिन लोगो को अपने घरों में रहना है . घर मे रहते हुए भी आपको सुंदर दिखना है और अपनी सुन्दरता को बनाये भी रखना है.  ब्यूटी सैलून बन्द होने से घबराए नही आपके पास बहुत कुछ ऐसा है जो आपकी सुंदरता को बनाये रखने में मदद कर सकता है.

21 दिन बाद जब यह सैलून खुलेंगे तो भी वँहा भीड़ भी होगी. हाइजीन को लेकर भी समस्या होगी. ऐसे में सबसे जरूरी है खुद की देखभाल करते रहे. महिलाओं को भले ही मेकअप की उतनी जरूरत ना हो पर हेयर और स्किन केयर की जरूरत है. हमारे किचन में ही तमाम ऐसे साधन मौजूद है जो हमारे उपयोग में आ सकते है. जिसके प्रयोग से स्कीन और हेयर केयर किया जा सकता है. घरेलू उपाय का सहारा लेकर हम “लोक डाउन” के दिनों में अपनी सुंदरता का ख्याल रख सकते है.

ये भी पढ़ें- #lockdown: अरोमाथेरपी से करें Anxiety और Tension को दूर

मॉडल और ब्यूटी एक्सपर्ट शिखा शुक्ला उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहने वाली है. कई नेशनल लेवल के ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीत चुकी हैं. न्यूज रीडर के रूप में भी काम कर चुकी हैं. शिखा ने न्यूज रीडिंग के साथ ही साथ फैशन की दुनिया मे भी अपनी जगह बनाई. शिखा कहती हैं मेरे पास हेयर और फेस की केयर का बहुत लाजवाब उपाय है. जिसके लिए आपको ना किसी शॉप पर जाना है ना ही ऑन लाइन कोई खरीददारी करनी है. इसके उपयोग में जीरो खर्च पर भी अनलिमिटेड केयर मिलेगी. मैं इसका रेगुलर यूज करती हूँ. इसके प्रयोग से मुझे अपनी स्किन पर किसी दूसरी चीजों के प्रयोग करने की जरूरत नही पड़ती है

बाल और फेस की केयर के लिए खाने के लिए जब चावल बनना हो तो उसको पहले 2 बार सही तरह से धो कर पानी मे  2 घण्टे तक भीगने दे. 2 घण्टे बाद चावल का पानी अलग साफ बर्तन में रख ले और चावल को पकाने के इस्तेमाल में ले आये. इससे चावल भी खराब नही होगा वो खाने के काम आ जायेगा. इसका पानी बाल में कंडीशनर करने और फेस को क्लीन करने के काम आ जायेगा.

ये भी पढ़ें- #coronavirus: घर पर ऐसे बनाएं बाजार में मिलने वाले महंगे फेस मास्क शीट

चावल के पानी मे नेचुरल तत्व होते है जो स्कीन को क्लीन करने के साथ ही साथ हेयर में भी चमक लाते है. कुछ दिन इसका नियमित उपयोग करे. आपके बाल और चहरे पर चमक आएगी. शिखा शुक्ला कहती है कि हम इसका नियमित प्रयोग करते है. ऐसे में हमे कभी किसी फेसवाश की जरूरत नही होती है. इस तरह जीरो खर्च से बेहतर केयर मिल सकती हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...