कोरोना वायरस के इलाज पर रिसर्च जारी है पर जब तक इसका पक्का इलाज नहीं मिलता तब तक इससे बचाव ही सबसे अच्छा उपाय है.

इस वायरस के  फैलने के बाद से लोगों के बीच जो  सबसे बड़ी  चिंता है वह मास्क पहनने की है. इस वायरस से बचाव के लिए मास्क बहुत असरदार होता है लेकिन मास्क  को लेकर लोगों में बहुत सी गलतफहमियां है. कौन सा मास्क use करें ,उसे  कब लगाये , कैसे लगाएं और इसे पहनने का क्या सही तरीका है?

आइये जानते है-

1-     कोरोना वायरस से बचाव में मास्क कितना जरूरी है और  किन-किन लोगों को और कब-कब  मास्क लगाना चाहिए?

लोगों में एक प्रकार का फोबिया या  एक प्रकार की सोच  बनी है की  मास्क तो पहनने ही है. उसके लिए लोग मार्केट में मास्क  खरीदने जा रहे हैं. यहां तक कि कुछ शॉप्स वाले मास्क ब्लैक में बेच रहे हैं और लोग  महंगे दामों पर खरीद भी रहे हैं.

इस बारे में सर गंगा राम हॉस्पिटल के वाइस चेयरमैन  डॉक्टर एस. पी ब्योत्रा का कहना है की मास्क इतना इंपोर्टेंट नहीं है कि आप सोते- बैठते, खाते-पीते हमेशा मास्क लगाये रहे. कुछ लोग जो घर में हैं  वो  भी मास्क लगाकर ही बैठे हैं. इसकी इतनी जरूरत नहीं है क्योंकि कोरोना वायरस की एक खासियत है कि यह हवा में नहीं पनपता.

यह तब  फैलता है जब कोई पेशेंट खांसता  है. जब कोई पेशेंट खांसता  है तो उसके मुंह से छोटे- छोटे से पानी के droplets निकलते है .ये 3 मीटर की दूरी पर सामने खड़े इंसान को लग सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...