अगर आप ने जिम जौइन किया है और वहां दूसरे लोगों के साथ जगह और साधन शेयर कर रही हैं, तो इन बातों का अवश्य ध्यान रखें:

- जरूरत से ज्यादा टाइट और जरूरत से ज्यादा ढीले कपड़े न पहनें. कपड़े आरामदायक हों. फटे कपड़े न पहनें, क्योंकि मशीन में फंस सकते हैं.

- आप जिम में हैं तो यह तय है कि आप को पसीना भी आएगा. अत: ऐक्सरसाइज कर चुकने के बाद सफाई का ध्यान रखते हुए सभी चीजें पोंछ दें. अधिकांश जिम ऐंटीबैक्टीरियल स्प्रे और टौवेल्स इसी उद्देश्य के लिए देते हैं. अगर आप के जिम में यह सुविधा न हो तो इन चीजों को खुद साथ रखें. यदि आप कोलोन यूज नहीं करते तो ज्यादा से ज्यादा आप के पास वाले व्यक्ति को आप के पसीने की स्मैल आएगी, पर यदि आप कोलोन यूज कर के जिम जाते हैं, तो जिम में सब को नुकसान हो सकता है.

- जब आप का वर्कआउट खत्म हो जाए तो सारे सामान यथास्थान रख दें. चूंकि जिम में बहुत सा सामान होता है, आप के ऐसा करने से किसी का भी समय खराब नहीं होगा. यह इसलिए भी जरूरी है कि अगर सामान इधरउधर बिखरा रहेगा तो किसी को भी चोट लग सकती है.

- वर्कआउट करने के बाद जिम में इधरउधर न टहलें, वहां फालतू बातों के लिए न रुकें वरना दूसरे डिस्टर्ब होंगे.

- जिम के पीक आवर्स में 60 किलोग्राम के लिफ्टर्स और शीशे के बीच न आएं, क्योंकि ये शीशे उचित फौर्म और तकनीक के लिए लिफ्टर्स के लिए जरूरी होते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...