क्या आप को हमेशा सिर में, गरदन पर, कानों के पीछे खुजली होती है या आप को ऐसा महसूस होता है कि आप के सिर में कुछ रेंग रहा है और आप को अपना सिर भारी लगता है? हां, तो ये सभी संकेत इस तरफ इशारा करते हैं कि आप के बालों में जूंएं हैं, जो धीरेधीरे आप का खून चूस रही हैं और बालों की जड़ों को कमजोर बना रही हैं.

बालों में जूंएं क्यों होती हैं

किसी भी रोग या बीमारी के बारे में केवल उस के पूर्ण इलाज के बारे में जानना ही काफी नहीं होता, बल्कि उस के कारणों के बारे में भी जानकारी होनी जरूरी होती है. इसी प्रकार बालों में जूंओं के होने की प्रमुख वजह गंदगी ही है, मगर कई बार अन्य कई कारणों जैसे किसी का कंघा, रबड़बैंड, तौलिया आदि इस्तेमाल करने पर भी आप के सिर में जूंएं हो सकती हैं. इस के अलावा बालों में नमी या पसीने के कारण भी जूंएं पैदा हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें- ठंड में बच्चे की स्किन का ऐसे रखें ख्याल

बच्चे हैं आसान शिकार

वैसे तो जूंएं घर के किसी भी सदस्य को हो सकती हैं, लेकिन स्कूलगोइंग बच्चे इन का शिकार अधिक होते हैं, क्योंकि जब बच्चे साथसाथ खेलते हैं, बैठते हैं, उठते हैं, तो ऐसे में सिर से सिर भी जुड़ते हैं, जिस वजह से जूंएं एकदूसरे के बालों में चली जाती हैं और अपना घर बना लेती हैं.

ऐसे में बच्चे सारा दिन अपना सिर खुजलाते रहते हैं, जिस से सिर में जख्म भी हो जाते हैं. इतना ही नहीं जूंएं स्कैल्प से खून भी चूसती हैं, जिस से बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं और बाल टूटने लगते हैं. जूंओं के साथ इन के अंडे भी अनगिनत संख्या में होते हैं, जो बालों में चिपके रहते हैं और फिर जूंओं में तबदील हो जाते हैं और अगर सही समय पर इन का इलाज न किया जाए, तो इन से छुटकारा पाना मुश्किल हो जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...