हमारे समाज के लोग भी बड़े अजीब हैं. उन की अपने से ज्यादा दूसरों के मामले में ताकनेझांकने में रुचि होती है. एक उदाहरण देखिए. जैसे ही किसी लड़की के विवाह की उम्र होने लगती है, लोग उस से यह पूछपूछ कर उसे परेशान कर देते हैं कि शादी कब कर रही हो? कब सैटल हो रही हो? अगर किसी तरह इन सवालों से पीछा छुड़ाने के लिए वह शादी कर ले, तो वे यह नया राग अलापना शुरू कर देते हैं कि खुशखबरी कब सुना रही हो? अरे भई, उसे अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीने का तो मौका दीजिए. अपनी जिंदगी में लोगों के पास अपने लिए सोचने लायक क्या कुछ भी नहीं है?

विवाह के बाद अगर लोगों को यह पता चल जाए कि वह मां बनने वाली है, तो सच मानिए वे अपनी नसीहतों का पुलिंदा देदे कर उसे पूरी तरह पका देंगे और अच्छेभले इनसान को बीमार बना देंगे.

गर्भावस्था कोई बीमारी नहीं

दरअसल, हम बात कर रहे हैं गर्भावस्था के दौरान मिलने वाली ऐक्सपर्ट ऐडवाइजेज की. अरे भई, गर्भावस्था कोई बीमारी थोड़े न है, जो लोग बिना मांगे अपनी ऐक्सपर्ट हिदायतें दे कर अच्छीभली महिला को जिस के लिए मातृत्व एक सुखद अनुभव होना चाहिए, उसे बीमार बना दें. आम लोगों के साथ तो ऐसा ही होता है. लेकिन जब ऐसा ही कुछ फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर के साथ हुआ और बारबार उन की प्रैगनैंसी पर मीडिया के अटैंशन के कारण जब उन की बरदाश्त करने की सीमा खत्म हो गई तो उन्होंने जम कर अपनी भड़ास निकाली और गुजारिश की कि मीडिया उन की प्रैगनैंसी को नैशनल कैजुअलिटी इशू न बनाए.

मुंहतोड़ जवाब

दरअसल, करीना इन दिनों प्रैगनैंसी के बावजूद रिया कपूर की फिल्म ‘वीरे दी वैडिंग’ की शूटिंग कर रही हैं. इस बात पर जब उन से पूछा गया कि वे मैटरनिटी लीव क्यों नहीं ले रहीं, तो यह सुनते ही उन्हें गुस्सा आ गया जो वाजिब भी था.

वे गुस्से में बोलीं, ‘‘मैं प्रैगनैंट हुई हूं, मरी नहीं हूं और किस बात की मैटरनिटी लीव? बच्चा पैदा करना इस दुनिया में नौर्मल बात है. मुझे उस से अलग दिखाना बंद करें. जिसे परेशानी है वह मेरे साथ काम न करे. लेकिन मेरा काम हमेशा की तरह चलता रहेगा. हम 21वीं सदी में जी रहे हैं 18वीं में नहीं. लोगों के लिए मेरा मैसेज है कि शादी करना या फैमिली बढ़ाना मेरे कैरियर के आड़े नहीं आ सकता.’’

वाह करीनाजी, आखिर आप ने एक आम महिला की समस्या को समझा और उस का मुंहतोड़ जवाब दिया.

आप को बता दें जिस तरह करीना कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वीरे दी वैडिंग’ की शूटिंग को जारी रखने का फैसला किया है, उसी तरह फिल्म इंडस्ट्री में अनेक हीरोइनें हुई हैं, जिन्होंने अपनी प्रैगनैंसी के दौरान बेबी बंप के साथ अपना काम जारी रखा था. काजोल ने ‘वी आर फैमिली’ की शूटिंग प्रैगनैंसी के दौरान की थी. जूही चावला फिल्म ‘झंकार’ की शूटिंग के दौरान 7 महीने की गर्भवती थीं. नंदिता दास जिस समय निर्माता ओनीर की फिल्म ‘आई एम’ की शूटिंग कर रही थीं, तो वे 5 महीने की गर्भवती थीं. अभिनेत्री जया बच्चन फिल्म ‘शोले’ की शूटिंग के दौरान 3 महीने की गर्भवती थीं.

गर्भावस्था में भी शूटिंग

जो लोग गर्भावस्था को कैजुअलिटी इशू बना देते हैं उन्हें यह बता दें कि गर्भावस्था कोई बीमारी नहीं है. यह एक सुखद एहसास है और इस अवधि में एक महिला की खुश और फिट रहना चाहिए न कि खुद को बीमार मान कर सारे कामकाज छोड़ कर बैठ जाना चाहिए. बेवजह की शंकाओं से खुद को डिप्रैस नहीं करना चाहिए, क्योंकि आने वाले बच्चे का स्वास्थ्य व भावनात्मक स्थिति गर्भवती महिला के स्वास्थ्य व मूड पर निर्भर करती है.

बेकार की नसीहतें

गर्भावस्था किसी भी महिला के शारीरिक और भावनात्मक दोनों तरह के परिवर्तनों का कारण बनती है और कोई भी महिला किसी भी स्थिति में इन बदलावों के लिए पूरी तरह से तैयार होती है. अपने बच्चे के बारे में एक मां से बेहतर और कोई नहीं सोच सकता. लेकिन जैसे ही कोई महिला गर्भवती होती है, लोग सलाह या नसीहतें देना शुरू कर देते हैं कि ऐसे न बैठो, यह न खाओ, वह न खाओ, ज्याद काम न करो, आराम करो आदि. ऐसे में गर्भवती महिला की समझ में नहीं आता कि वह इन बातों को माने या नहीं, क्योंकि कई बार ऐसी सलाह अटपटी या उलझन पैदा करने वाली भी होती है.

वैज्ञानिक सोच अपनाएं

गर्भवती महिला को इन दिनों तनाव से दूर रहना चाहिए. लेकिन बारबार की रोकटोक उसे चिंता में डाल देती है. सचाई यह है कि इन में से ज्यादातर नसीहतें सुनीसुनाई बातों पर या अंधविश्वास पर आधारित होती हैं, जिन का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं होता. कुछ लोग तो महिला की चालढाल और उस के खानेपीने की आदतों को देख कर यह भी अनुमान लगाना शुरू कर देते हैं कि होने वाला बच्चा लड़का होगा या लड़की? गर्भावस्था में अधिक से अधिक आराम करना चाहिए वाली सोच बिलकुल गलत है. अमेरिका में हुए एक शोध के अनुसार, गर्भावस्था के दौरान सक्रिय रहने वाली महिलाओं में बेचैनी की शिकायत कम होती है और उन्हें प्रसव के दौरान भी कम परेशानी का सामना करना पड़ता है.               

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...