वजन घटाने के कई प्रभावी तरीके हैं. लेकिन, हम में से ज्यादातर लोग बिना दर्द लिये बगैर ही तेजी से वजन कम करना चाहते हैं. इसके अलावा अगर आप के घर में कुछ ही हफ्तों में किसी की शादी या पार्टी होने वाली हो तो और भी अधिक प्रेशर बन जाता है कि वजन को कैसे कम किया जाए. यहां कुछ आसान तरीके दिये जा रहे हैं जिनको अपना कर आप स्‍प्‍ताह भर में एक पाउंड वजन तो कम ही कर लेंगी.

  1. सुबह का नाश्‍ता

अगर आपको हफ्ते भर में तेजी से वजन कम करना हैं, तो आपको सुबह के नाश्‍ते की कैलोरी देखनी जरुरी है. नाश्‍ते में आपको क्‍या खाना चाहिये इसके बारे में जानकारी दी जा रही है.

खीरा- ककड़ी या खीरा कैलोरी में बहुत कम और सुबह के नाश्ते के लिए आदर्श होता है. सुबह ककड़ी की कुछ स्लाइसें खाएं क्‍योंकि वे बहुत कम कैलोरी वाली होती हैं और साथ साथ इसे खा कर पेट भी भर जाता है.

तरबूज- तरबूज भी वजन घटाने के लिए सबसे बेहतर फल है. यह निश्चित रूप से सप्ताह के भीतर में ही आपका एक पाउंड वजन कम करने में मदद करेगा. रोजाना एक ग्‍लास तरबूज के जूस का पिएं जिससे कैलोरी का ग्रहण कम हो. तरबूज में इसके अलावा विटामिन और मिनरल भी होता है.

ओट- सुबह के समय आप एक भरा हुआ कटोरा ओट का भी खा सकती हैं. ओट में फाइबर ही फाइबर पाया जाता है, जिसको खाने से पाचन क्रिया आसान हो जाती है.

  1. दोपहर का भोजन

मुख्य भोज- दोपहर में यह बेहतर होगा कि आप स्‍टार्च युक्‍त भोजन खाएं जैसे, रोटी. स्‍टार्च युक्‍त भोजन शरीर का मैटाबॉलिज्‍म मेंटेन करने में मदद करता है और काफी हद तक कैलोरी भी बर्न करता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...