लड़कियां हों या महिलाएं, वैजाइना के बाहरी या अंदरूनी हिस्से में अक्सर इचिंग यानी कि खुजली होने लगती है जो काफी बेचैन करने वाली होती है. यह खुजली जब तक खत्म नहीं होती, परेशान करती रहती है. लड़कियों को इसके बारे में किसी से बात करने में भी संकोच होता है और सबके सामने खुजाना खराब लगता है और न खुजाओ तो यह और परेशान करती है. ऐसे में क्या यह ईस्ट इंफेक्शन है, यह कैसे हुआ, इसे कैसे ठीक करें जैसे सवाल सभी के मन में आने लाजिमी ही हैं, लेकिन सभी महिलाओं को पता होना चाहिए कि वैजाइना में होने वाली खुजली हमेशा ईस्ट इंफेक्शन से ही नहीं होती. इसकी दूसरी भी कई वजहें होती हैं. आपका यह जानना बेहद जरूरी है कि इस खुजली की असल वजह क्या है. वैजाइना में होने वाली यह खुजली एक रेजर से होने वाले इरिटेशन जैसी हार्मलेस भी हो सकती है जबकि एसटीडी (सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिज़ीज़) जैसी खतरनाक भी हो सकती है. इसलिए इसके पीछे की असली वजह जानकर उसका इलाज कराना बेहद जरूरी है.
साथ ही मिलेगी ये खास सौगात
- 2000 से ज्यादा कहानियां
- ‘कोरोना वायरस’ से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट
- हेल्थ और लाइफ स्टाइल के 3000 से ज्यादा टिप्स
- ‘गृहशोभा’ मैगजीन के सभी नए आर्टिकल
- 2000 से ज्यादा ब्यूटी टिप्स
- 1000 से भी ज्यादा टेस्टी फूड रेसिपी
- लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स की जानकारी