Child Nutrition : एक स्वस्थ और मजबूत शरीर एक दिन में नहीं बनता, इस की नींव जीवन के पहले 1000 दिनों में रखी जाती है. इन महत्त्वपूर्ण दिनों में सही पोषण शिशु के भविष्य के स्वास्थ्य और विकास को गहराई से प्रभावित करता है. जीवन के पहले 500 दिनों में गर्भवती मां का संतुलित और पोषक आहार ही शिशु का पोषण होता है और यही बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास का आधार बनता है.

प्रारंभिक 500 दिनों के बच्चे का आहार धीरेधीरे ठोस भोजन की ओर बढ़ता है. इस दौरान बच्चे को पोषक आहार देने की जरूरत होती है, जिस में घर का बना ताजा खाना, फल और सब्जियां शामिल हों. इस से बच्चों में स्वस्थ खाद्यपदार्थों को खाने की आदत विकसित होती है. यह आदत उन्हें अतिरिक्त न्यूट्रिशन सप्लिमैंट्स की आवश्यकता से बचाती है.

अतिरिक्त शर्करा और इस के प्रभाव

कुछ पूरक आहारों में प्रति बोतल 21 ग्राम तक शक्कर पाई जाती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...