कोल्ड ड्रिंक्स की बहुत से लोगों के घर में नो ऐन्ट्री है. जब से इसके नुकसानों का पता चला है इसका सेवन कम हो गया है. कुछ राज्यों में इसे बैन भी कर दिया गया है. जो लोग स्वास्थ्य के प्रति सजग होते हैं वे तो इसे बिल्कुल भी हाथ नहीं लगाते हैं. पर एक सच यह भी है कि आज भी बहुत से लोग बिना सौफ्ट ड्रिंक्स के नहीं रह सकते. पर सौफ्ट ड्रिंक्स को नापसंद करने वाले लोगों भी अब इसे घर में रखने पर मजबूर हो जाएंगे. कोल्ड ड्रिंक आपके स्वास्थ्य के लिए भले ही हानिकारक हो पर यह आपके घर के कई कामों को आसान कर देगा.

क्या आपने कभी सौफ्ट ड्रिंक से कपड़े धोने की सोची है? या फिर कभी आपके दिमाग में यह ख्याल आया कि आप सौफ्ट ड्रिंक से अपने कार की बैट्री भी साफ कर सकती हैं? नहीं न? पर यह कुछ ऐसे काम हैं जो सौफ्ट ड्रिंक से आसान हो सकते हैं. अब सौफ्ट ड्रिंक को घर पर रखने के मिल गए हैं कई कारण. घर के इन कामों को आसान करे सॉफ्ट ड्रिंक-

1. कीट-पतंगों का सफाया

आपके खूबसूरत किचन गार्डन पर अगर कीट-पतंगों ने कब्जा कर लिया है तो सौफ्ट ड्रिंक की सहायता से आप आसानी से उन्हें दूर कर सकते हैं. एक बाउल में सॉफ्ट ड्रिंकरख दें. कीट-पतंगे उसकी महक से खींचे चले आएंगे, और उसमें मौजूद जहर से मर जाएंगे.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: कम बजट में दीवारों को सजाएं ऐसे

आप चींटियों के घर से भी सौफ्ट ड्रिंक की मदद से निजात पा सकती हैं. जहां चींटियों का घर हो वहां पर सौफ्ट ड्रिंक डाल दें, और चींटियों का काम तमाम करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...