ड्रैसिंग टेबल कमरे का वह फर्नीचर है, जो हर महिला के मन की भावना समझता है, उसे सुंदर दिखने में उस की मदद करता है. लेकिन कई बार हम ड्रैसिंग टेबल को अन्य मेजों की तरह सामान पटकने की जगह समझ लेते हैं और उस पर उलटासीधा सामान रख देते हैं. इसलिए जरूरी है कि अपनी ड्रैसिंग टेबल को व्यवस्थित रखें ताकि जब मेकअप करना हो तब काम की चीजें तुरंत मिल जाएं और साथ ही यह भी जान लें कि वे कौन से कौस्मैटिक टूल्स हैं, जो मेकअप करते समय एकदम हैंडी चाहिए.

सब से पहले यह सोचें कि आप को रोज किन कौस्मैटिक टूल्स की जरूरत पड़ती है. उन्हें सामने रखें. फिर यह देखें कि आप की ड्रैसिंग टेबल की बनावट में कितनी जगह है. हर ड्राअर में एक ड्राअर लाइन बिछाएं ताकि सामान इधरउधर न खिसके. ऊपर की ड्राअर में मेकअप का सामान रखें और नीचे की ड्राअर में हेयरस्टाइलिंग टूल्स. अंदर की ड्राअर में कम इस्तेमाल होने वाले मेकअप का सामान और ऐक्सैसरीज रखें. आइए, इस बारे में विस्तार से जानते हैं:

कौन सा सामान कहां रखें

- स्किन केयर प्रोडक्ट्स की जरूरत रोजाना पड़ती है- औफिस के लिए रैडी होते समय या फिर शाम को पार्क में वाक पर जाने के लिए. इसलिए अपनी ड्रैसिंग टेबल पर मौइस्चराइजर, टोनर, परफ्यूम या डियोड्रैंट, फेस क्रीम, हैंड लोशन, सनस्क्रीन और रोजवाटर को एकसाथ रखें. अच्छा होगा कि इन सब के लिए आप एक खुली बास्केट ले आएं और इन्हें ड्रैसिंग टेबल पर सब से ऊपर हैंडी रख लें.

- रात को इस्तेमाल होने वाला अंडर आई जैल, नाइटक्रीम, स्किन लोशन आदि एकसाथ ड्रैसिंग टेबल के सब से ऊपर के काउंटर पर रखें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...