इको फ्रेंडली कंज्यूमर स्टार्ट अप 'द बेटर होम' ने होम क्लीनिंग प्रोडक्ट्स को  लांच किया व 2025 तक समुद्रों से 14K बिलियन लीटर केमिकल बचाने का संकल्प लिया है.

सब्सक्रिप्शन किट जो प्लांट बेस्ड

-यह भारत का पहला सस्टेनिबिलिटी फोकस्ड क्लीनर्स का सब्सक्रिप्शन किट है. जो प्लांट बेस्ड, बच्चों के लिए सुरक्षित, और पेट फ्रेंडली है. द बेटर होम एक पूरे देश में छोटे-छोटे बिजनेस को अपने सप्लाई चेन से उन्हें सशक्त करने वाला एक 'मेड इन इंडिया' ब्रांड है.

रिसायकल

- फ़रवरी 2020 से जब से द बेटर होम ने अपना आपरेशन शुरू किया है, तब से इसने भारत के 200 शहरों में यह अपने प्रोडक्ट्स को पहुंचा चुका है और बचे हुए ख़राब सामानों को रिसायकल करने का प्रोग्राम भी आयोजित करता है.

- मात्र दो महीने के सॉफ्ट आपरेशन लांच से द बेटर होम ने पहले ही 21,000 बोतल पूरे भारत में भेज दिया है.

नेचुरल क्लीनिंग

कोरोनावायरस ने हाईजीन को पालन करने के लिए एक ज़रूरी नियम बना दिया है.दुर्भाग्य से ज्यादातर कन्वेंशनल क्लीनर केमिकल्स से बने  होते हैं और ये वॉटर पॉल्यूशन को बढ़ाते हैं. शहरी भारतीय घरों से 21.6  बिलियन लीटर दूषित पानी जहरीले केमिकल को हर दिन छोड़ते हैं. बेंगलुरु बेस्ड भारत के सबसे पहले सस्टेनिबिलिटी फोकस्ड क्लीनर्स ब्रांड द बेटर होम ने इस प्रॉब्लम को समझा और प्लांट बेस्ड, बच्चों के लिए सुरक्षित, और पेट फ्रेंडली क्लीनर्स लाया. जिसने 15 मिलियन लीटर जहरीले पानी को वित्त वर्ष   FY20-21 के पहले तिमाही में समुद्रों में गिरने से बचाया. ब्रांड पहले ही 21,000 बोतल बेच चुका है.

ये भी पढ़ें- अपना फेसबुक अवतार कैसे बनाएं?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...