सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है. लोगों ने अपने गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिया है. वहीं सर्दियों में फैशन की बात करें तो लोगों के पास सिर्फ स्वैटर्स का ही औप्शन होता है, लेकिन आज हम आपको विंटर कलेक्शन के कुछ फैशनेबल ट्रेंड बताएंगे, जिसे आप इन सर्दियों में औफिस से लेकर आउटिंग के लिए ट्राय कर सकते हैं. साथ ही ये आप डेली आउटफिट के साथ भी कैरी हो जाएंगे. तो आइए आपको बताते हैं ट्रेंडी विंटर क्लेक्शन...

1. लौंग कोट है सर्दियों के लिए परफेक्ट

अगर आप वर्किंग वूमन हैं तो ये आउटफिट आपके लिए परफेक्ट है. सिंपल वाइट लौंग कोट आजकल फैशन ट्रेंड हैं ये जींस से लेकर पैंट किसी भी आउटफिट के साथ मैच कर सकते हैं. इसीलिए आप इसे अपने विंटर क्लेक्शन में एड कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Can everywhere have mirrors in the street? Would make taking my outfit pics so much easier ?

A post shared by KATHERINE BOND (@katherine_bondd) on

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: फैशन के मामले में सलमान खान की फेवरेट कंटेस्टेंट नही हैं किसी से कम

2. चेक पैटर्न है पौपुलर

आजकल कपड़ों के मामले में चेक पैटर्न काफी पौपुलर है. ये आपके लुक के लिए भी परफेक्ट है. अगर आप हेल्दी हैं तो स्ट्रेट लौंग चेक पैटर्न आपके लिए परफेक्ट रहेगा. और अगर आप पतले हैं तो भी चैक पैटर्न आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...