फैशनेबल दिखना किसें पसन्द नहीं होता, फैशन समय समय पर परिवर्तित होता रहता है. महंगाई के इस युग में हर बार फैशन के अनुकूल शॉपिंग भी नहीं की जा सकती. परन्तु वास्तव में फ़ैशनेबल दिखने के लिए शॉपिंग नहीं बल्कि कुछ नए प्रयोग और दिमागी घोड़े दौड़ाने की आवश्यकता होती है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स बता रहे हैं जिन्हें आजमाकर आप भी कम खर्चे में फैशनेबल बन सकतीं हैं -

1. मिक्स एंड मैच का करें प्रयोग

महिलाओं की ड्रेसेज विविधता पूर्ण होतीं है साथ ही फैशन भी समय समय पर परिवर्तित होता रहता है. हर समय फैशन के अनुकूल ड्रेसेज बनवाना सम्भव नहीं हो पाता और पुरानी फैशन की ड्रेसेज पहनना भी मन को नहीं भाता ऐसे में मिक्स एंड मैच का प्रयोग करके आप अनेकों विविधता पूर्ण ड्रेस बना सकतीं हैं. उदाहरण के लिए वर्तमान समय में सलवार आउट ऑफ फैशन हो चुकी है ऐसे में आप पूरी ड्रेस नई बनवाने के स्थान पर कुर्ते की मैचिंग का पलाजो या लेगिंग्स खरीद कर अपनी ड्रेस को आधुनिक रूप दे सकतीं हैं.

2. ओल्ड इज गोल्ड

मम्मी, दादी की पुरानी साड़ियां जिनका फेब्रिक और रंग दोनों ही अच्छे हैं उनसे कुर्ते, दुपट्टा, पलाजो आदि से आधुनिकतम ड्रेस बनवाएं. इससे आपको फेब्रिक नहीं खरीदना पड़ेगा और केवल सिलाई डेकर आपको फैशनेबल ड्रेस मिल जाएगी. वर्तमान समय में गोटा पत्ती और पोम पोम लेस बहुत फैशन में है  आप इनका प्रयोग करके अपने परिधान को फैशनेबल बनाएं परन्तु इनसे ड्रेसेज बनवाते समय फेब्रिक और डिजाइन का ध्यान अवश्य रखें. बहुत अधिक पतले या घिसे फेब्रिक से ड्रेस बनवाने से बचें साथ ही ड्रेस बनवाते समय फेब्रिक के पैटर्न पर भी ध्यान दें और टेलर से डिजाइन का सही ढंग से उपयोग करने को कहें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...