सीरियल 'बालिका वधू' से 12 साल पहले डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) फैंस के बीच आज भी आनंदी के नाम से फेमस है. 'बालिका वधू' सीरियल के जरिए वह भारत के घर-घर में मशहूर हुईं.  'बालिका वधू' सीरियल के बाद अविका गौर (Avika Gor) के लुक में काफी बदलाव आया है. हाल ही में अविका ने 30 जून को अपना 23वां जन्मदिन मनाया, जिसके चलते वह काफी सुर्खियों में रहीं, जिसका कारण उनके खास दोस्त मनीष रायसिंघानी (Manish Raisinghan) की शादी बनीं.

दरअसल सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में साथ काम चुके अविका (Avika Gor) और मनीष की दोस्ती से हर कोई वाकिफ है. बीते 30 जून को मनीष ने अपनी दोस्त अविका (Avika Gor) के बर्थडे के दिन गर्लफ्रेंड संगीता चौहान से गुरूद्वारे में शादी की, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.  इसी के बीच आज हम आपको अविका के कुछ लुक्स के बारे में बताएंगे, जिसे आप अपनी बेटी या बहू के लिए ट्राय कर सकती हैं.

1. रेड और ब्लैक कौम्बिनेशन है परफेक्ट

अक्सर पार्टी और फंक्शन में रेड और ब्लैक का कौम्बिनेशन देखने को मिलता है. वहीं अविका गौर का रेड एंड ब्लैक वाला इंडियन लुक आपके लिए परफेक्ट है. रेड कलर के सिंपल एम्ब्रौयडरी वाले लहंगे के साथ हैवी वर्क वाले ब्लैक फुल स्लीव वाला परफेक्ट औप्शन है.

 

View this post on Instagram

 

#ugadi with @starmaa Pc @artistrybuzz Stylist @nikithapanjala08 Beautiful Skirt by @kadhambari_studio Hairstylist @naidu20081989 Makeup @svudukulla PA @bobby_kosuri Managed by @umedia__entertainments

A post shared by 𝐴𝑣𝑖𝑘𝑎 𝐺𝑜𝑟 (@avikagor) on

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...