आभूषणों के बिना महिलाओं का शृंगार अधूरा माना जाता है. यही वजह है कि बदलते युग में भी ज्वैलरी का प्रयोग नए तरीकों से किया जाता है. ट्रैडिशनल पोशाक पसंद करने वाली अभिनेत्री विद्या बालन ने झुमकों के क्रेज के बारे में बताया कि उन्हें झुमके इतने पसंद हैं कि वे इन्हें खरीदने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. उन्होंने ट्रेन में बिकने वाले 5 रुपए के सस्ते झुमके भी खरीद कर पहने हैं. विद्या को पारंपरिक गहनों की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं.

सोनम कपूर अकसर अपने स्टाइल के साथ ऐक्सपैरिमैंट करती हैं और उन का यह लुक सभी को पसंद भी है. उन्हें भी गहनों का खास शौक है, गहने चाहे महंगे हों या कम दाम के, ड्रैस से मैच करते गहने पहनती हैं. वे कहती हैं कि ट्रैडिशनल ड्रैस हो या वैस्टर्न गहनों की हर पहनावे पर पहनने की जरूरत होती है. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को बहुत ही ट्रैंडी गहने पहनना पसंद है. उन्हें अधिकतर लंबे और लटकते इयररिंग्स पहने देखा जा सकता है क्योंकि उन का चेहरा लंबा है.

इस बारे में कृष्णा ज्वैलरी ऐक्सपर्ट हरि कृष्णा कहते हैं कि चेहरा व्यक्ति के व्यक्तित्व का आईना होता है. सही आभूषण सुंदरता को और बढ़ाते हैं, इसलिए भारीभरकम गहनों से अधिक ऐलिगैंट लुक वाले गहने आज के यूथ की पसंद होते हैं और यही ट्रैंड है. इसलिए जब भी कोई महिला मेरे पास आती है तो उसे मैं चेहरे के अनुरूप ही गहने खरीदने की सलाह देता हूं. यही नहीं कई बार ऐसा देखा जाता है कि गहनों का चयन चेहरे के अनुसार नहीं किए जाने पर पूरा चेहरा ही बदल जाता है, ऐसे में कैसे जाने चेहरे के अनुसार कैसी ज्वैलरी पहनी जानी चाहिए ताकि सब की नजरें आप पर ठहर जाए, आइए जाने:

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...