हमारा फैशन बौलीवुड के ट्रेंड के हिसाब से बनता और बिगड़ता रहता हैं, किसी नई फिल्म के आने और उसके हिट होते ही उस फिल्म का फैशन ट्रेंड हमारा स्टाइल स्टेटमेंट बन जाता हैं. जिस तरह पुरानी फिल्मों, पुराने गानो को नए तरीके से रीमेक किया जाता है, उसी तरह फैशन का भी रीमेक किया जाता हैं. प्लाजो, क्रौप टौप, लौन्ग स्कर्ट, हाईवैस्ट जीन्स,  बूटकट जीन्स ये सभी 90 के दशक में पहने जाते थे, अब ये सारे लुक फिर से फैशन में आ गए हैं.

1 आलिया का सिंपल बूटकट डेनिम फैशन

alia1

'स्टूडेंट औफ द इयर' से अपनी कैरियर की शुरुआत करने वाली आलिया भट्ट भी फैशन के मामले में पीछे नहीं रहती. ब्लू डेनिम बूटकट जीन्स के साथ व्हाइट टी-शर्ट में आलिया अपने दोस्तों के साथ लंच पर जाती नजर आईं. आलिया का ये लुक काफी सिम्पल और डिसेन्ट था.

यह भी पढ़ें- अमेजिंग लैगिंग लुक्स करें ट्राई

2 मलाइका का बूटकट डैनिम लुक

malaika1

'मुन्नी बदनाम' जैसे आइटम सौंग्स पर सबको नचाने वालीं मलाइका अरोड़ा हमेशा अपने लुक्स और ड्रेसिंग सैंस को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हमेशा एक्टिव रहने वाली मलाइका अपने रिसेंट पोस्ट में बेहद फैशनेबल और कूल लूक के साथ नजर आयी, मलाइका ने ब्लू डेनिम बूटकट जीन्स के साथ लौन्ग फ़ैदर जैकेट और ब्लैक शेड के साथ दिखीं. उनका ये लुक काफी चर्चा में रहा.

3 बूटकट फैशन में दीपिका भी नहीं पीछे

deepika2

एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने वाली दीपिका पादुकोण एक बेहतरीन अदाकारा के साथ-साथ एक फैशन दीवा भी हैं. अपनी एक्टिंग के साथ हौट एंड सेक्सी लुक्स के कारण दीपिका हमेशा खबरों में बनी रहती हैं. दीपिका ने भी इस बूटकट स्टाइल को बखूबी कैरी किया. कभी एयरपोर्ट लुक में दीपिका बूटकट जीन्स में नजर आई, तो कई शोज में भी दीपिका को बूटकट स्टाइल की ड्रेसेज में देखा गया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...