बदलते फैशन के साथ इस बार चेंजिंग कैम्पस फैशन ट्रेंड्स का बोलबाला है. आजकल हर तरफ कॉलेज गोइंग छात्राओं में फैंसी जूट बैग्स का टशन खूब सिर चढ़ कर बोल रहा है. छात्राओं को केवल डिजाइनदार ब्रांडेड कपड़े ही नहीं बल्कि विभिन्न डिजाइन्स के बैग्स वो भी लेटेस्ट फैशन के जो कि लेटेस्ट कपड़ों और स्लीपर्स के साथ स्टाइल कर सकें चाहिए. उनको इनके बिना हर स्टाइल अधूरा लगता है. फैशनेबल, ट्रेंडी, फैंसी और क्लासिक बैग्स के जरिए भी अब अधिकांश स्टूडेंट्स अपना स्टाइल स्टेटमेंट देने लगे हैं.
1. फैशन
लेकिन आजकल सबसे ज्यादा जोर कंधे पर लटकाने वाले जूट बैग्स का है. इन दिनों जूट बैग्स स्टाइल स्टेटमेंट हैं व फैशनेबल, ट्रेंडी, फैंसी और क्लासिक बैग्स के रूप में आ रहे हैं और अब प्लास्टिक बैग्स बंद होने के बाद लोगों की जरूरत बन गए हैं. यदि आप भी शापिंग पर जाने की सोच रही हैं तो जूट बैग एक बेहतर विकल्प है.
ये भी पढ़ें- रेड कलर में बौलीवुड हसीनाओं का जलवा है बेमिसाल
2. डिस्पोजेबल
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
700 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज6000 से ज्यादा दिलचस्प कहानियां‘गृहशोभा’ मैगजीन के सभी नए आर्टिकल5000 से ज्यादा लाइफस्टाइल टिप्स2000 से ज्यादा ब्यूटी टिप्स2000 से भी ज्यादा टेस्टी फूड रेसिपी