फैस्टिव सीजन शुरू हो चुका है. हम सभी फैस्टिवल्स पर पहनने के लिए अलगअलग ड्रैसेज खरीदते हैं, मगर आजकल लहंगा भी बहुत फैशन में है. लहंगा एक ऐसा परिधान है जो भले ही बहुत सिंपल सा हो पर आप के व्यक्तित्व में चार चांद जरूर लगा देता है. घाघरा, लहंगा, चनिया, लूगङा लहंगे के ही कुछ रूप हैं.

आजकल बाजार में कई तरह के लहंगे मौजूद हैं। आप इस फैस्टिव सीजन में अपनी आवश्यकतानुसार लहंगे को ट्राई कर सकती हैं.

एक नजर डालते हैं उन सभी विकल्पों  पर जो आजकल ट्रेंड में हैं :

  1. प्रिंटेड चनिया चोली

सामान्यतया कंटन या मिक्स फैब्रिक पर बनाया जाने वाला यह चनिया चोली हर जगह बड़ी सुगमता से उपलब्ध हो जाता है. यह पहनने में बहुत हलका और आरामदायक होता है. आजकल फ्लोरल, बूटा, अजरख, चुनरी और ब्लौक प्रिंटेड जैसे लहंगे बहुत डिमांड में हैं. इन की सब से बड़ी खासियत है कि बड़े प्रोग्राम्स में चुन्नी और हैवी ज्वैलरी के साथ कैरी कर के इन्हें हैवी लुक दे सकती हैं, तो बिना चुन्नी के आप इसे स्कर्टब्लाउज की तरह भी बड़े आराम से प्रयोग कर सकती हैं. कौटन के अतिरिक्त सिल्क, शिफौन, सैटिन, जौर्जेट, क्रैप और बेलवेट फैब्रिक के लहंगे भी आज खूब चलन में हैं.

2. लेयर्ड लहंगा चोली

लेयर्ड घाघरा कैरी करना थोड़ा मुश्किल जरूर होता है पर यह दिखने में बहुत अच्छा और हैवी लगता है. लेयर्स होने के कारण इसे अकसर शिफौन, जौर्जेट जैसे हलके और हैवी फौल वाले फैब्रिक से बनाया जाता है। इस के साथ हैवी वर्क वाला ब्लाउज, कंट्रास दुपट्टा और हलकी ज्वैलरी बहुत फबती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...