दिवाली का त्यौहार आते ही सभी के मन में साज सज्जा का ख्याल आने लगता हैं हर कोई चाहता ही की  कोई भी  मेहमान उसके घर में आए तो उसके घर कि सजावट की  तारीफ हो. जिस के चलते हम लोग बहुत से प्लास्टिक से बने डेकोरेशन का सामान अपने घर में  लें आते हैं और जाने अनजाने में ही इतना ज्यादा प्लास्टिक का प्रयोग करते हैं कि दिवाली तो मन जाती हैं लेकिन  प्लास्टिक का कचरा भी बढ़ जाता है जिसे  रिसाइकिल  करना बड़ा ही मुश्किल हो जाता है तो क्यों  ना इस त्यौहार अपने घर को सजाने के साथ साथ अपनी प्रकृति को भी सुन्दर बनाने का प्रयास करे.

प्लास्टिक को ना करते हुए असली फूलों  व झालरों से सजावट करें जो आपको आपकी प्रकृति से  तो जोड़ेंगी ही बल्कि आपके घर को सोंधी सोंधी  खुशबू से महकाएँगी भी. तो इसके लिर जरूरी हैं कि आप अपने घर के गार्डन में  ये कुछ फूलों के पौधे अभी से लगा दें जिससे कि आपको बाजार से खरीदने कि आवश्यकता ही ना पड़े और आपकी जेब भी ढीली होने से बची रहे  बस जरूरत है तो पहलें से थोड़ी सी  तैयारी कि इसके लिए आपको बस यहां बताए गए इन खूबसूरत और जल्दी उगने वाले पौधों को गार्डन में लगाना है.

गेंदा का पौधा

त्योहारों में गेंदे के फूलों का इस्तेमाल पूजा से लेकर सजावट के लिए खूब किया जाता है. इस  समय में लगाए जाने वाले गेंदा फूल के पौधों में नवरात्रि, दिवाली और छठ आदि जैसे त्योहारो के समय फूल आने लगते हैं. ऐसे में समय रहते इन पौधों को लगाने से आप बजार से महंगे फूल खरीदने से बच सकते हैं साथ ही अपने अनुसार जिस तरह कि डिज़ाइन कि माला या झालर बनाना चाहें वो बना सकते हैं. गेंदा के पौधों से अवांछित कीट भी दूर रहते  हैं  जिससे अन्य पौधे भी अच्छे से ग्रो कर पाते हैं. इसके लिए अपने  गार्डन की मिट्टी ले रहें हैं तो पहले उस मिट्टी को 2 से 4 दिन  के लिए धूप में रख देना चाहिए जिसे  मिट्टी रोगाणुमुक्त हो जाए और आप जल्दी ही सुन्दर फूल पा सकें

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...