त्योहार चाहे कोई भी हो, पारंपरिकता की छाप आज भी उन पर दिखाई देती है. चमकदमक और सलमेसितारों से जड़े परिधान व जरीबौर्डर वाली साडि़यां भी त्योहारों की शान बनती हैं. त्योहार के अवसर पर कढ़ाईदार, कुंदन, सिक्वेंस, बीड्स, सैमी प्रेशियस स्टोंस, नवरत्न स्टोंस जडि़त परिधान पसंद किए जाते हैं. आप चाहे साड़ी पहनें, लहंगाचोली या फिर सलवारसूट, उस पर किया गया सिल्वर थ्रेड, मैटालिक गोल्ड का काम या ऐंटीक जरी व जरदोजी वर्क आप की सुंदरता में चारचांद लगा देगा. बौर्डर, स्लीव्स, नैक या घेरे पर बना पैटर्न त्योहार के दिन आप को खास बना देगा. इन दिनों कौकटेल साडि़यों का चलन भी बढ़ा है. इन साडि़यों में प्लेट्स होने के बजाय अलगअलग रंगों की कलियां होती हैं. जब आप किसी के घर जाएं तो भारी साड़ी पहनने के बजाय कौकटेल साड़ी पहनें. ये साडि़यां बहुत ही ट्रेंडी लुक देती हैं.

नए कट में सलवार

इन दिनों बाजार में आप को सलवारें भी नए स्टाइल व डिजाइन की मिलेंगी. मल्टी कलर्ड, ब्रोकेड पैटर्न वाली सलवार परिधान की सुंदरता बढ़ा देती है. स्किन टाइट फिट चूड़ीदार के साथ रिंकल्ड दुपट्टा और घाघरा कुरता बहुत ही ऐथनिक लुक देता है. सिक्वेंस व जरी वर्क की कुरती फैस्टिवल लुक के लिए एकदम सटीक है. बस, इस के साथ जरी की कढ़ाईदार जूती पहनें. सलवारसूट के साथ उस के दुपट्टे को आप नए अंदाज में साड़ी के पल्लू की तरह ले सकती हैं. आजकल त्योहारों पर स्कर्ट पहनने का फैशन भी बढ़ गया है. लंबी स्कर्ट के साथ आप टीशर्ट पहन सकती हैं. शौर्ट लैंथ के टौप व दुपट्टे के साथ जिप्सी स्टाइल की जरी वर्क की लंबी स्कर्ट में आप फ्रैश लुक अपना सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...