Happy Birthday Shalini Pandey : फिल्म अर्जुन रेड्डी से खास पहचान बनाने वाली ऐक्ट्रेस शालिनी पांडे इस साल अपना 31वां बर्थडे मनाएंगी. 23 सितंबर 1993 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में जन्मी शालिनी ने हाल ही में अपनी पार्टी स्टाइल से सबका दिल जीत लिया है! चाहे वह ट्रौपिकल बीच हो या ग्लैमरस नाइट आउट, शालिनी जानती हैं कि सबकी नजरें कैसे अपनी ओर खींचनी हैं. यहां उनके इंस्टाग्राम से 5 बेहतरीन लुक्स हैं जिन्हें आपको अपने अगले पार्टी लुक के लिए जरूर बुकमार्क करना चाहिए.

1. रेड हाई-नेक क्रौप टौप और धोती स्कर्ट-

शालिनी रेड हाई-नेक क्रौप टौप और धोती स्कर्ट में नजर आ रही हैं, जिसमें उनके एब्स पूरी तरह से दिख रहे है. स्लीक जेल किए हुए हेयर और मिनिमल एक्सेसरीज़ के साथ, उनका यह लुक पूरी तरह परफेक्ट था! चाहे दोस्तों के साथ नाइट आउट हो या किसी खास के साथ डेट नाइट, यह लुक हर मौके पर सही साबित होगा!

2. ग्रीन सीक्विन औफशोल्डर मिनी ड्रेस

यह लुक सबके दिलों पर छाया हुआ है! शालिनी ने एक औफ-शोल्डर ग्रीन सीक्विन मिनी ड्रेस पहनी, जिसमें प्लंजिंग नेकलाइन थी. उन्होंने इसे क्रिस्टल-एम्बेलिश्ड हील्स, होलोग्राफिक आई मेकअप, और व्हाइट नेल्स के साथ पेयर किया था, जो उनके लुक को पूरी तरह से कंप्लीट कर रहा था.

3.ब्लू प्रिंटेड को-आर्ड सेट

ऐक्ट्रेस शालिनी ने ब्लू प्रिंटेड को-आर्ड सेट पहना, जिसमें ड्रौस्ट्रिंग वाला ट्यूब टौप और मैचिंग पैंट्स शामिल थे. स्टेटमेंट गोल्डन इयररिंग्स और बीची कर्ल्स के साथ यह लुक बेहद ही स्टाइलिश और कैज़ुअल था. यह लुक हम ट्रौपिकल थीम पार्टी के लिए जरूर चुराने वाले हैं!

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...