गरमी के मौसम में गर्ल्स में फैशन सिर चढ़ कर बोलता है क्योंकि इस मौसम में वे ज्यादा हौट व स्टाइलिश कपड़े वियर कर के खुद को ज्यादा फैशनेबल व स्टाइलिश दिखाने की कोशिश करती हैं.

लेकिन कई बार वे ऐसी गलती कर देती हैं, जिस से वे फैशनेबल दिखने के बजाय आउटडेटेड दिखने लगती हैं या फिर जो आउटफिट्स उन्होंने पहने होते हैं, वे उन पर बिलकुल नहीं जंचते हैं या वे कंफर्टेबल नहीं होने के कारण हर समय उन्हें संभालना पड़ता, जो उन के अट्रैक्शन को बढ़ाने का नहीं बल्कि कम करने का काम करता है.

ऐसे में जब भी आप खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए बेयर शोल्डर ड्रैस या औफ शोल्डर ड्रैस का चुनाव करें तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें ताकि आप की ड्रैस पर्सनैलिटी को बढ़ाने का काम करे न कि बिगाड़ने का:

बेयर शोल्डर ड्रैस

इसे औफ शोल्डर ड्रैस भी कहते है, जो इन दिनों सैलिब्रिटीज में काफी आम बन गई है. तभी तो आज हर गर्ल इस तरह की ड्रैस को अपने वार्डरोब में प्राथमिकता से रखना पसंद करती है, जो उस के लुक में चारचांद लगाने का काम कर रही है. फिर चाहे वे उसे फ्रैंड की बर्थडे पार्टी में वियर करे या फिर खुद की अथवा किसी और ओकेजन पर. यह उसे हौट, सैक्सी दिखाने के साथसाथ कौंफिडैंस को बढ़ाने का भी काम करती है. लेकिन इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि चाहे आप बेयर शोल्डर ड्रैस वियर करें या फिर कोई और लेटैस्ट डिजाइन वाली ड्रैस, जब तक आप उसे अपनी फिजिक, कंफर्ट, साइज, प्रिंट, कलर को ध्यान में रख कर नहीं पहनेंगी तब तक न तो वह आप के ग्रेस को बढ़ाने का काम करेगी और न ही आप को उसे पहनने के बाद खुद अच्छा फील होगा. इसलिए देखादेखी नहीं बल्कि आप पर क्या जंचेगा, यह देख कर खरीदें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...