सोने के आभूषणों का नाम सुनते ही महिलाओं का मन खुशी से भर उठता है और भरे भी क्यों न, सालों से सोने के गहनों की एक अलग चमक होती है, जो किसी भी नारी की खूबसूरती को बढ़ाती है. सोना कीमती होने के साथसाथ एक अलग लुक भी महिलाओं को देता है. यही वजह है कि राजामहाराजाओं के जमाने से ले कर आज तक हर इंसान खास अवसर पर सोने के गहने पहनना पसंद करता है, लेकिन लगातार सोने के बढ़ते दाम के चलते ज्वैलरी खरीदने का ट्रैंड काफी बदल गया है.
आज सभी गोल्ड प्लेटेड आभूषण खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं क्योंकि ये सुपरियौरिटी, स्मार्ट और ट्रैंडी लुक देते हैं, साथ ही आप का बजट भी नहीं गड़बड़ाता और आवश्यक खरीदारी भी की जा सकती है. पिछले 1 साल के आंकड़े देखें तो 10 ग्राम सोने के दाम क्व62 हजार से क्व74 हजार के करीब तक पहुंच गए हैं, जो काफी ज्यादा हैं और आम इंसान के बजट पर भारी हैं.
यही वजह है कि आजकल बाजार में गोल्ड प्लेटेड गहनों का ट्रैंड आ चुका है, जिन्हें पहनना और उन का रखरखाव करना भी आसान हुआ है. आधुनिक गोल्ड प्लेटेड ज्वैलरी ने फैशन की दुनिया में अपनी एक अलग छवि बना ली है. यह सौलिड गोल्ड ज्वैलरी का एक किफायती विकल्प है जो कम कीमत पर वही खूबसूरत और शानदार लुक देती है. 2024 का ट्रैंड गोल्ड प्लेटेड ब्रस्लेट, नैकलैस, इयररिंग्स आदि हैं, जिन्हें आप औनलाइन या बाजार में जा कर आसानी से खरीद सकते हैं.
गोल्ड प्लेटेड आभूषण बनाने का तरीका
सोने की परत चढ़ाने में पीतल या तांबे जैसी किसी धातु पर एक पतली परत चढ़ाना होता है. इसलिए न्यूनतम सोने की मात्रा का उपयोग कर के खनन से जुड़े पर्यावरणीय दुष्प्रभाव को भी कम किया जा सकता है जो आधुनिक उपभोक्ताओं की पर्यावरण के प्रति जागरूकता को भी बनाए रखती है.
आइए जानें इन्हें बनाने की प्रक्रिया
सब से पहले बेस धातु को जस्ती यानी गैल्वनाइज्ड किया जाता है ताकि जंग न लगे और सोने की परत पर असर न पड़े. इस के बाद इलैक्ट्रोप्लेटिंग की प्रक्रिया से सोने की परत चढ़ाई जाती है. इस में विद्युत धाराओं का इस्तेमाल कर के बेस धातु पर सोने की परत जमा की जाती है.
सोने की परत चढ़ाने के लिए टुकड़े को प्लेटिंग सौल्यूशन में डुबोया जाता है. इस में समय, तापमान और वोल्टेज को सावधानीपूर्वक नियंत्रित किया जाता है. इस प्रक्रिया के बाद आभूषण को सूखने के लिए छोड़ दिया जाता है.
सोने की परत चढ़ाने के लिए इस्तेमाल होने वाले सोने की शुद्धता 10 कैरेट से 24 कैरेट तक हो सकती है.
उपहार देने के लिए भी अच्छा औप्शन
गोल्ड प्लेटेड की कोई भी वस्तु दीवाली पर उपहार देने के लिए भी अच्छी मानी जाती है क्योंकि इस की चमक रियल गोल्ड की तरह ही होती है और यह बजट के अनुसार होती है. सही रखरखाव से इसे सालों तक पहना भी जा सकता है.
रिश्तेदार हों या फ्रैंड्स सभी को गोल्ड प्लेटेड वस्तुएं या ज्वैलरी दी जा सकती है. इस में भाई या बौयफ्रैंड के लिए गोल्ड प्लेटेड बैंड्स और अंगूठियां जिन पर उन के नाम का पहला अक्षर हो, दी जा सकती है. इस के अलावा कफ लिंक्स, कालर पिन्स, टाई पुन्स, पैंडैंट और अन्य गोल्ड प्लेटेड पीसेज भी आप अपने हिसाब से दे सकते हैं.
महिलाओं के लिए अंगूठी, नैकपीस, पैंडैंट, इयररिंग्स, ?ामके, बैंगल्स, ब्रेसलेट्स आदि अच्छे गिफ्ट औप्शन हैं, सहकर्मी या फ्रैंड्स के लिए गोल्ड प्लेटेड पैन, मोनोग्राम की गई गोल्ड घड़ी, गोल्ड पैन, व्यक्तिगत अंगूठियां, गोल्ड प्लेटेड सिक्के आदि सारे उपहार आप के प्रेम और रिश्ते की मजबूती को बढ़ाते हैं.