जब से स्मार्ट फोन आया है हम न जाने कितने फोटोज, सैल्फी और वीडियो बनाने लगे हैं क्योंकि यह हर वक्त हमारे साथ रहता है. जब चाहा जहां चाहा वहां फोटो ले लिया. हम इस में न जाने अपनी कितनी यादों को संजोए रखते हैं लेकिन क्या कभी सोचा है कि यदि यह गुम या खराब हो जाए तो उन हसीं पलों एवं यादों के फोटोज और वीडियोज का क्या होगा जो आप ने इस में क्लिक कर रखे हैं? क्या आप उन्हें हमेशा के लिए खो देंगे?
हां, यदि आप ने उन्हें सुरक्षित नहीं किया तो? तो फिर यदि हमें अपनी हसीं यादों को हमेशा संजोए रखना है तो सब से पहले उन का बैकअप लेना होगा अर्थात उन्हें सुरक्षित रखना होगा ताकि जब आप को उन की याद आए तो उन्हें दोबारा देख सकें.
मगर समस्या तब आती है जब ढेर सारे फोटोज के बीच हमें कुछ ही फोटो या वीडियो देखने होते हैं तो यह काफी मुश्किल होगा क्योंकि हम अधिकतर फोटोज को अस्तव्यस्त तरीके से सहेजते हैं. ऐसे में यदि हम अपने फोटोज को व्यवस्थित तरीके से रखें तो हमें उन्हें ढूंढ़ने में बहुत ही कम समय लगेगा और हम तुरंत अपनी पसंद के फोटो देख सकेंगे, अपनी यादों को दोबारा तरोताजा कर सकेंगे और अपनी खुशी के पलों का आनंद ले सकेंगे.
मोबाइल की मैमोरी हो जाए फुल
मोबाइल या कैमरे से फोटोज लेते वक्त यह भूल जाते हैं कि मोबाइल या कैमरे में मैमोरी होती है यानि एक क्षमता के बाद हम इस में और फोटोज और वीडियोज स्टोर नहीं कर सकते हैं. इस के लिए हमें इन में स्टोर फोटो और वीडियो का बैकअप लेना आवश्यक हो जाता है ताकि हम नए फोटो और वीडियो को इस में रख सकें. अपने मोबाइल या कैमरे के फोटो और वीडियो के बैकअप के लिए और व्यवस्थित तरीके से रखने के लिए हम गूगल अकाउंट, ड्राइव, कंप्यूटर या लैपटौप की हार्ड ड्राइव या पैन ड्राइव का उपयोग कर सकते हैं या फि डीवीडी भी बना सकते हैं.
मोबाइल के फोटोज को इस तरह करें ट्रांसफर
मोबाइल के फोटोज को कंप्यूटर या लैपटौप पर ट्रांसफर करने के लिए हमें डाटा केबल की आवश्यकता होती है जो बाजार में आसानी से मिल जाएगी. जैसे ही आप इस केबल की पतली वाली पिन मोबाइल पर और बड़ी वाली को अपने कंप्यूटर या लैपटौप के यूएसबी पोर्ट पर लगाएंगे इस से आप का मोबाइल कंप्यूटर या लैपटौप से कनैक्ट हो जाएगा. अपने मोबाइल का डाटा आप कंप्यूटर पर देख सकते हैं. कनैक्ट होते ही कंप्यूटर या लैपटौप पर विंडो ओपन होगी.
यहां से आप फाइल ऐक्स्प्लोरर की मदद से माय कंप्यूटर को ओपन करें. यहां पर आप को फोटोज, वीडियोज, म्यूजिक, डौक्यूमैंट्स आदि फोल्डर दिखाई देंगे. यहां पर कौपी पेस्ट कमांड की मदद से आप मोबाइल के फोटोज अपने कंप्यूटर या लैपटौप पर कौपी कर सकते हैं
(यदि आप के कंप्यूटर पर विंडोज औपरेटिंग सिस्टम है) या आप अपने साल के इवेंट्स के फोटोज के अनुसार फोल्डर्स भी बना सकते हैं जैसे बर्थडे, शादी, ऐनिवर्सरी, ईयर (2021, 2020) आदि.
स्मार्ट हो फोटोज को सहेजने का तरीका
आजकल स्मार्ट फोन और ऐप्स का जमाना है तो अपनी फोटोज को संग्रह करने का तरीका भी यदि स्मार्ट हो तो सोने में सुहागा इसलिए अब अपने फोटोज को संग्रह करने के लिए कंप्यूटर या लैपटौप, डीवीडी, पैन ड्राइव आदि को भूल जाएं. अपने पुराने तरीके में बदलाव लाएं और अपनाएं नए तरीके जिन की मदद से आप अपने फोटोज को बहुत ही आसानी से सहेज कर रख सकते हैं और जब उन हसीं पलों की याद आए तो उन्हें बिना किसी माथापच्ची के ढूंढ़ भी सकते हैं.
बनाएं अपनी डिजिटल फोटो लाइब्रेरी
कई बार ज्यादा फोटोज भी मोबाइल की मैमोरी क्षमता पर भारी पड़ता है एवं व्यवस्थित करना मुश्किल होता है इसलिए इस से पहले कि फोटो आप के लिए मुसीबत बनें, उन्हें ठीक से सहेजसंवार लें. इस के लिए आप गूगल या ऐप्पल फोटोज ऐप्स की मदद से यह काम आसानी से कर सकते हैं. गूगल और ऐप्पल फोटोज दोनों ही औटोमैटिकली अलबम बनाते हैं. इन दोनों ऐप पर ऐसे टूल्स भी हैं, जिन की मदद से आप अपनी फोटो लाइब्रेरी को बेहतर तरीके से और्गेनाइज करते हैं. इस का फायदा यह है कि जब चाहें तब जहां चाहें वहां बिना किसी परेशानी के और आसानी से अपनी पुरानी यादों के हसीं पलों को देख सकते हैं और उन का आनंद ले सकते हैं. यही नहीं उन्हें शेयर भी कर सकते हैं.
उपयोग करें अपने गूगल अकाउंट का
यदि आप का गूगल अकाउंट है तो आप गूगल फोटोज का उपयोग अपने फोटो एवं वीडियो के बैकअप के लिए कर सकते हैं:
यहा पर आप 15 जीबी तक की स्पेस फ्री में उपयोग कर सकते हैं.
गूगल फोटोज में आप अपने फोटोज को अलगअलग फोल्डर में रख सकते हैं.
गूगल फोटोज पर आप अपने फोटो और वीडियो सुरक्षित तरीके से रख सकते हैं और अपनी यादगार तसवीरें किसी भी डिवाइस पर देख सकते हैं.
आप को जो फोटो चाहिए उसे तेजी से ढूंढ़ने में गूगल फोटोज मदद करता है.
गूगल फोटोज पर आप के फोटोज अपनेआप व्यवस्थित किए जाते हैं और खोजने लायक बनाए जाते हैं ताकि आप को जो फोटोज चाहिए उन्हें आप आसानी से कम समय में फटाफट ढूंढ़ सकें.
बदलाव करने वाले टूल और स्मार्ट फिल्टर की मदद से अपने पसंदीदा फोटो में बदलाव कर के, यादगार लमहों को और आकर्षक व बेहतरीन भी बना सकते हैं तथा अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर भी कर सकते हैं.
इन ऐप्स की मदद से आप फोटो को तारीख, अलबम व अन्य विशेषताओं के अनुसार तसवीरों को छांट कर उन्हें वर्गीकृत कर सकते हैं या अलबम का कोई नाम भी दे सकते हैं. इस अलबम में सिर्फ बच्चों के
फोटोज रखने हैं तो इसे आप किड्स फोटोज नाम दे सकते हैं. दोस्तों के फोटो हैं तो फ्रैंड्स पिक्स नाम दे सकते हैं. यदि आप के परिवार की पिक्चर्स हैं तो फैमिली, यदि आप की किट्टी पार्टी की पिक्चर्स हैं तो आप इसे किट्टी पार्टी नाम दे सकते हैं.
डिजिटल फोटो लाइब्रेरी मैनेज करने के लिए
अलबम बनाएं: अलबम में हम फोटोज को बुक्स लाइब्रेरी की तरह अलफाबैटिकल और्डर में भी रख सकते हैं. ऐसा करने का एक फायदा यह है कि इन्हें ढूंढ़ने में काफी सहूलियत रहती है. जिस अलबम के फोटोज देखने हों जब जरूरत हो, तब फटाफट बिना समय बरबाद किए खोज सकते हैं.
स्मार्ट तरीके से करें पिक्चर्स सर्च या ढूंढ़ें: जब अपने कंप्यूटर या लैपटौप पर फोटोज सेव कर के रखते हों तो कुछ दिनों या सालों बाद उन में से उन पिक्चर्स या फोटोज को निकालना मुश्किल हो जाता है जिन्हें आप सेव कर भूल चुके हैं. ऐसे समय में गूगल और ऐप्पल फोटोज ऐप्स हमारे लिए काफी मददगार होते हैं. आजकल स्मार्ट फोन में फोटोज डाटा में लोकेशन डाटा लगा होता है. इस की मदद से हम बिना वक्त बरबाद किए अपनी पुरानी फोटोज को सर्च कर सकते हैं. इस के लिए सर्च बौक्स में सामान्य रूप से उस जगह का नाम डालिए जहां आप घूमने गए थे और फोटोज क्लिक किए थे. सर्च करने पर वे सारे फोटोज आप को मिल जाएंगे क्योंकि गूगल और ऐप्पल फोटोज औटोमैटिकली हमारे लिए फोटोज को वर्गीकृत करते हैं.
अलबम में फोटो ढूंढ़ने के लिए ऐप की फ्रंट सक्रीन को ओपन करें यदि. आप को तारीख के हिसाब से सर्च करना है तो सर्च बार में ‘जून 2021’ की वर्ड डाल कर भी फोटो सर्च कर सकते हैं. यदि नाम डाल कर सर्च करना है तो सर्च बार में नाम जैसै बर्थडे की वर्ड डालें. अब आप के सारे फोटोज आ जाएंगे.
इस तरह हम नए स्मार्ट तरीके अपना कर अपने फोटोज एवं वीडियोज को अच्छे से एवं सुरक्षित तरीके से संग्रह कर सकते हैं फिर अपनी खुशियों को हमेशा के लिए कैद कर सकते हैं फिर अपनों के साथ जब चाहें तब शेयर कर सकते हैं. मोबाइल खराब या गुम हो जाने पर यह तरीका और भी उपयोगी हो जाता है.