सर्दियों की दस्तक देते ही फैशन के गलियारों में न्यू ट्रेंड का जलवा बिखरने लगता है. और आप यह सोचने लगती हैं कि आपके सारे जैकेट और कोट पुराने हो गए हैं. लेकिन आपको बता दें कि जैकेट का स्टाइल बदलता नहीं है. आप अपने पुराने जैकेट में बेहद स्टाइलिश दिख सकती हैं.

वैसे मोटे तौर पर डिजाइनर्स जैकेट के 5 स्टाइल को ही ज्यादा पसंद किए जाते हैं. तो आप भी जानें क्या हैं ये 5 स्टाइल और किस तरह आप इस सीजन में पुरानी जैकेट्स को एक फ्रेश अपील के साथ कैरी कर सकती हैं.

1. डेनिम जैकेट

डेनिम जैकेट तो हर वॉर्डरोब में जरूर मिलेगी ही. कॉलेज से लेकर बड़ी पार्टी तक, हर जगह इसका जलवा चल जाता है. अगर आपको भी यह जैकेट पसंद है तो सोचना क्‍या! ब्‍लैक जींस और हाईनेक टी-शर्ट के साथ डेनिम जैकेट पहनें. इस लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए हाई हील्स कैरी करें.

2. लेदर जैकेट

लेदर जैकेट को खरीदते समय इसकी क्‍वालिटी को अच्‍छी तरह चेक कर के ही खरीदें. डार्क ब्राउन, मरून, ब्‍लैक और डार्क ग्रीन कलर की लेदर जैकेट्स ब्‍लू जींस पर बहुत अच्‍छी लगती हैं. इनको आप दूसरी कैजुअल ड्रेसेज के साथ भी पहन सकती हैं. खासतौर पर ट्रेवल करने के शौकीन इसे अपनी वॉर्डरोब में जगह जरूर दें.

3. वुलन श्रग

लेस अप बूट्स और अपनी सबसे स्मार्ट ड्रेस के साथ वुलन श्रग को पहनें. आपका यह स्टाइल इतना शानदार लगेगा कि हर किसी की निगाहें बस आप पर ही ठहर जाएंगी. वुलन श्रग को आप लॉन्‍ग कुर्तों और स्‍ट्रेट पैंट्स के साथ भी पहन सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...