बौलीवुड की क्वीन यानी कंगना रनौत अक्सर फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइम लाइट में रहती है. वहीं इन दिनों कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं, जिनमें वह नए-नए लुक में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस कंगना का जितना इंडियन लुक फैशन लोगों को खासा पसंद आता है, उतना ही इन दिनों उनका मौर्डन लुक भी उनके फैंस को पसंद आ रहा है. आज हम आपको कंगना के उन्हीं मौर्डर्न फैशन के बारे में बताएंगे, जिसे आप किसी पार्टी कौलेज या किसी फंक्शन में ट्राय कर सकते हैं.

1. कंगना का डैनिम लुक करें ट्राय

कंगना इन दिनों वेस्टर्न लुक में ज्यादा नजर आ रहीं हैं, जिनमें वह कमाल लग रही हैं. हाल ही में कंगना लाइट कलर के कौम्बिनेशन में डैनिम कैरी करती हुईं नजर आयीं. कंगना वाइट टौप के साथ लाइट ब्राउन शौर्ट स्कर्ट को कैरी करती दिखीं तो वहीं उनके लुक को उनकी डैनिम जैकिट ने कम्पलीट करती हुआ दिखाई दी. कंगना का ये लुक कम्फरटेबल के साथ-साथ फैशनेबल भी था, जिसे आप कौलेज या पार्टी के लिए ट्राय कर सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

#KanganaRanaut spotted today out and about in the city. . . . Skirt, top and belt - @michaelkors Denim jacket & kicks - @gucci

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

ये भी पढ़ें- बौडीशेप के अनुसार कैसा हो आप का स्टाइल

2. चेक कोट विद शौर्टस है औफिस के लिए परफेक्ट लुक

 

View this post on Instagram

 

Serving executive realness in a stripe-on-stripe ensemble ?? . . . Blazer + shorts - @topshop Shoes - @dior

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...