आजकल के बिजी लाइफस्टाइल में हमारे लिए फैशन का ख्याल रखना मुश्किल हो जाता है कईं लोग अपने फैशन को नए ट्रैंड के साथ मिलाने में पास नही हो पाते. पर आज हम आपको प्रौफेशन्लस के कुछ ट्रैंडी टिप्स बताएंगे, जिसे अपनाकर आप फैशन में लोगों को पीछे छोड़ सकती हैं. बिरला सैलूलोज के हैड औफ डिजाइन, नेल्सन जाफरी के मुताबिक अपनी पर्सनैलिटी में निखार लाने के लिए ये टिप्स इस्तेमाल में ला सकती हैं:

कंफरटेबल है प्लाजो पैंट

आकर्षक और आरामदायक महसूस करने के लिए प्लाजो पैंट आप के वार्डरोब में जरूर होनी चाहिए. यह आराम देती है और ट्रैंडी होने के कारण पसंद भी की जाती है. कैजुअल हो या पारंपरिक, प्लाजो पैंट लगभग हर अवसर पर सूट करती है. पारंपरिक लुक पाने के लिए आकर्षक प्लाजो के साथ सुंदर कुरता मैच करें और आधुनिक रूप से सादे सफेद या कलरफुल टौप के साथ प्लाजो पैंट की जोड़ी बनाएं.

ये भी पढ़ें- आप भी ट्राय कर सकती हैं नुसरत जहां के ये खूबसूरत झुमके

ट्रैंडी मैक्सी ड्रैसेस करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

The most stunning setting I have ever been to ....♥️♥️ @niyamamaldives #niyamamaldives #myhappyplace❤ #iloveyoumaldives#EDGE

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

अल्ट्रा कंफर्टेबल सैक्सी मैक्सी ड्रैस हर मौसम में स्टाइलिश लुक देती है. अपने शरीर की बनावट के अनुसार सही मैक्सी ड्रैस चुनें. एक लंबी मैक्सी ड्रैस बीच पर घूमने के लिए सही पोशाक है. अपनी मैक्सी ड्रैस को सही स्लिंग बैग, सनीज और फ्लैट्स के साथ स्टाइल करें या ड्रैस को व्हाइट स्नीकर्स के साथ जोड़ कर बाहर जाने के लिए तैयार हो जाएं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...