कमर के नीचे पहनी जाने वाली स्कर्ट आजकल महिलाओं में बहुत लोकप्रिय है. एक प्रकार से घाघरा और पेटीकोट का आधुनिक रूप है स्कर्ट. फैशन इंडस्ट्री में आये बदलावों से आजकल बाजार में भांति भांति के फेब्रिक,  स्टाइल, लेंथ और डिजाइन्स की स्कर्ट मौजूद हैं. आजकल डेली यूज़ से लेकर शादी समारोह जैसे बड़े आयोजन में भी स्कर्ट अपना जादू बिखेर रही है. यही नहीं विभिन्न स्टाइल की स्कर्ट पहनकर आप अपने व्यक्तित्व में चार चांद लगा लेती हैं. स्कर्ट के कुछ लोकप्रिय स्टाइल इस प्रकार हैं-

-मर्मेड स्कर्ट

मर्मेड अर्थात जलपरी, इसे फिशकट स्कर्ट भी कहा जाता है. ऊपर से संकरी और नीचे से घेरदार यह स्कर्ट देखने में एकदम जलपरी जैसी लगती है. चूंकि यह कमर से लेकर घुटने के नीचे तक एकदम फिट होती है इसलिए यह दुबली पतली छरहरे बदन वाली महिलाओं पर खूब फबती है. इसे पहनते समय बहुत ध्यान से चलना होता है क्योंकि यह नीचे से बहुत अधिक घेरदार होती है. आमतौर पर इसे बनाने के लिए लिनेन या जॉर्जेट जैसे नरम फेब्रिक का प्रयोग किया जाता है.

-बॉक्स प्लीटेड स्कर्ट

सामान्य घेर वाली यह स्कर्ट हर बेहद आरामदायक और हर साइज की महिलाओं पर अच्छी लगती है. इसे कपड़े पर लगभग 3 से 4 इंच चौड़ी चौड़ी बॉक्स जैसी दिखने वाली प्लीट्स  बनाया जाता है.  स्कूली छात्रों और नर्सेज की स्कर्ट में अक्सर इन्हीं प्लीट्स का प्रयोग किया जाता है. पैंट जैसे मोटे फेब्रिक से इसे बनाना उचित रहता है साथ ही इसकी बॉक्स प्लीट्स को प्रेस के द्वारा मेन्टेन करना आवश्यक होता है.

ये भी पढ़ें- प्रैग्नेंट वूमन के लिए बेस्ट हैं ये 11 आउटफिट्स

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...