चोरी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. कभी बसों में चोरी कभी रास्तें में तो  कभी मैट्रो में. यह चोर इतने शातिर होते हैं कि कैमरों के आंखों में भी धूल झौंक देते हैं. जी हां मैट्रो में कैमरे की निगरानी में रहते हुए भी चोर बड़ी सफाई से चोरी कर जाते हैं.

हम चोरों को तो रोक नही सकते लेककन अपने समान को चोरी होने से जरूर बचा सकते हैं. ट्रेवल के दौरान अधिकतर चोरियां बैगों से ही होती हैं और ये चोरियां तब भी जाती हैं, जब हम बसों, ट्रेन आदि में ट्रैवल करते हैं.  अब आपके मन मे यह सवाल उठ रहे होंगे की बैग तो बैग होते हैं, चोरों से इन बैगों को बचाया कैसे जाए? तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही बैग्स के बारे में जो भीड़-भाड़ में आपको चोरों से बैग के अदंर रखे सामान को चोरी होने से बचा सकते हैं.

 डोरी वाला बैग पैक

अगर आपके बैग पैक में 2 डोरियां लगी हों जो आपके बैग के जिप से जुड़ी हुई हो जिससे आपका सामान चोरी होने से बच सकता हैं. जब आप बैग बंद करेंगे और ये डोरियां आपके बैग के जिप से जुड़ी होंगी तो बैग बंद  करने के बाद आप इन डोरियों को अपने कमर पर बांध सकते हैं. इससे जब भी कोई  आपका बैग खोलने की कोशिश करेगा खोल नहीं पाएगा. आपको पहले ही पता चल जाएगा कि कोई आपका बैग खोलने की कोशिश कर रहा है.

 अलार्म वाला बैग पैक

आप चाहें तो अपने बैग के ऊपर एक ऐसा डिवाइस सेट कर सकते हैं जिसको टच करते ही अलामा बजना शु रू हो जाए. अगर आप मैट्रो या बस में सफर कर रहे हैं तो आप इस डिवाइस को औन कर सकते हैं. ताकि कोई भी आपके बैग की जिप को हाथ लगाए तभी ये अलामा बजना शु रू हो जाए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...