Wedding Fashion Tips : किसी भी शादी का मुख्य आकर्षण दूल्हा और दुलहन होते हैं. दोनों ही इस दिन सब से अलग, खास और सुंदर दिखना चाहते हैं. पहले की अपेक्षा आजकल शादी में मेहंदी, हलदी, वैडिंग और रिसैप्शन में सब की अलग और खास ड्रैस होती है. दुलहन के लिए जहां साड़ी, लहंगा, गाऊन जैसे परिधान का औप्शन होता है, वहीं दूल्हे के लिए भी औप्शंस की कमी नहीं हैं.
यदि आप भी दूल्हा बनने जा रहे हैं, तो आज हम आप को शादी की विविध रस्मों के दौरान पहनी जाने वाले औप्शंस बता रहे हैं. आप अपनी सुविधानुसार किसी भी ड्रैस का चुनाव कर सकते हैं :
ट्रैडिशनल इंडियन
पारंपरिक परिधान अपनी संस्कृति के अनुसार होते हैं. उदाहरण के लिए दक्षिण भारतीय राज्यों में दूल्हा सफेद या क्रीम रंग की सुनहरे बौर्डर वाली धोती और कुरता पहनते हैं. कुछ राज्यों में थ्रीपीस सूट जिसे पेंट, जैकेट और कोट के साथ पहना जाता है. ये परिधान सदाबहार होते हैं और काफी कुछ दूल्हे की संस्कृति और जड़ों से जुड़े रहते हैं.
शेरवानी
शेरवानी एक तरह से शाही लंबा कोट होता है जो घुटनों तक होता है. इसे आमतौर पर चूड़ीदार पायजामे के साथ पहना जाता है. साटन या ब्रोकेड फैब्रिक वाली शेरवानी हैवी वर्क वाली होती है. इस पर जरी वर्क या स्टोन वर्क किया जाता है जो इसे भव्य लुक देता है. पारंपरिक शादी समरोह के लिए यह एक आदर्श परिधान है. शेरवानी आमतौर पर अनारकली पैटर्न पर होती है जो दूल्हे के लुक को राजसी और सब से अलग बनाती है.
जोधपुरी बंधगला
बंधगला सूट, जिस का मतलब है कि इस सूट में गला बंद होता है। इस की उत्पत्ति जोधपुर में होने के कारण इसे जोधपुरी बंधगला कहा जाता है. इसे रेशमी, सिल्क, ब्रोकेड अथवा अच्छी क्वालिटी के कौटन कपड़े के साथ बनाया जाता है. अकसर इस के गले और आस्तीन पर हैवी वर्क वाली कढ़ाई की जाती है. यह उन दूल्हों के लिए आदर्श है जो बोल्ड और शाही लुक चाहते हैं क्योंकि यह दूल्हे की पर्सनैलिटी को फौर्मल और ट्रैडिशनल अपील के साथसाथ बोल्ड स्टेटमैंट देता है. आजकल दूल्हे के परिवार और दोस्तों को जोधपुरी बंधगला पसंद आता है.
ट्रैडिशनल कुरता
मेहंदी और संगीत जैसे प्री वैडिंग फंक्शन के लिए पायजामा या धोती के साथ इसे पहना जाता है। यह काफी आरामदायक और स्टाइलिश होता है. आजकल इसे फैस्टिव टच देने के लिए चिकन की कढ़ाई पर सीक्वैंस वर्क के साथ बनाया जाता है. इस के साथ सिल्क या रेशमी कुरता पहनना उचित रहता है पर एकदम कैजुअल लुक के लिए आप इसे किसी भी जींस के साथ भी पेयर कर सकते हैं.
इंडोवैस्टर्न फ्यूजन
ये परिधान भारतीय और पश्चिमी संस्कृति का सम्मिश्रण होते हैं. ट्रैडिशनल ड्रैसेज को वैस्टर्न कपड़ों के साथ मिला कर ड्रैसेज को एक खास और अलग लुक दिया जाता है. मसलन, पारंपरिक कुरते को जींस या ट्राउजर्स के साथ पहन कर ट्रैडिशनल अजरख, बांधनी या पटोला स्टोल के साथ पेयर करना. इन्हें आप हलदी, मेहंदी या फेरों के समय के लिए चुन सकते हैं.
इंडियन फैब्रिक और वैस्टर्न टेलरिंग का मिक्स उस दूल्हे के लिए आदर्श है, जो अपनी जड़ों का सम्मान करते हुए भीड़ में एकदम अलग दिखना चाहता है.
टक्सीडो सूट
यह एक तरह का डिनर सूट होता है, जिसे टक्स भी कहा जाता है. टक्सीडो अमेरिका में जन्मा शब्द है। इस सूट की जैकेट और ट्राउजर दोनों की ही बनावट आम सूट से बेहद अलग होती है. आम सूट को जहां गरम फैब्रिक से बनाया जाता है, वहीं टक्सीडो जैकेट में कौलर, पौकेट, बटनों और ट्राउजर पर सैटिन की डिटेलिंग की जाती है जो इसे बेहद खास लुक देती है.
यह आजकल शादी के रिसैप्शन के लिए बहुत चालन में है. यह पारंपरिक शादी में आधुनिक ट्विस्ट लाता है। यह उन दूल्हों के लिए है जो क्लासिक और स्टेटमैंट लुक चाहते हैं. शादी वाले दिन के लिए आप आप ब्लैक या कलर्ड टक्सीडो चुन सकते हैं
रखें इन बातों का भी ध्यान :
● आप कोई भी ड्रैस का चयन करें, तो उस के फैब्रिक पर अवश्य ध्यान दें. सिल्क, ब्रोकेड और वैलवेट सर्दियों के लिए एकदम परफैक्ट फैब्रिक हैं क्योंकि यह गरम और मोटे होते हैं.
● गरमियों की शादी के लिए आप लिनेन का चयन करें। यह काफी हलका, ब्रीदेबल और आरामदायक होने के साथसाथ बहुत स्टाइलिश भी होते हैं.
● अपने आउटफिट को खरीदते समय दुलहन की ड्रैस और रंग को अवश्य ध्यान रखें ताकि आप का आउटफिट दुलहन के आउटफिट से कोऔर्डिनेटर कर सके.
● इवेंट को ध्यान में रख कर ही आउटफिट का चयन करें। मसलन मुख्य शादी के लिए शेरवानी या जोधपुरी बंधगला, प्रीवेडिंग के लिए कुरता या इंडोवेस्टर्न और रिसैप्शन के लिए टक्सीडो का चयन करें.
● आउटफिट कोई भी हो पर उस के साथ पहनी जाने वाली ऐक्सेसरीज उसे बहुत खास और स्टाइलिश बना देती हैं. पगड़ी या साफा जैसे हेडगियर आप के लुक को खास बनाते हैं। इस के साथ आप हार या ब्रोच चुन सकते हैं. मोजड़ी या जूती ट्रैडिशनल के साथ और सूट के साथ फौर्मल शूज ही पहनें.
● आप किसी भी आउटफिट का चयन करें, अपने आराम को सब से पहले प्राथमिकता दें ताकि लंबे समय तक पहनने के बाद भी आप को थकान का अनुभव न हो.
● आजकल रेंट पर भी बहुत स्टाइलिश और फैशनेबल आउटफिट बाजार में उपलब्ध हैं। खरीदने के बजाय आप इन्हें भी ट्राई कर सकते हैं। ये कम बजट में आप को स्टाइलिश लुक देते हैं.
● किसी भी आउटफिट को फाइनल करने से पहले उसे पहन कर ट्राई अवश्य करें ताकि बाद में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.