Zen-G : जेन जी यानि 1997 से 2012 तक जन्म लेने वाली पीढ़ी. यह पीढ़ी अपनी पुरानी पीढ़ी से काफी प्रैक्टिकल और उन्नत सोच वाली है. पुरातनपंथी परंपरा को पीछे छोड़ कर ये नई चीजों को अपनाने में कोई परहेज नहीं करते. इसलिए फैशन के क्षेत्र में भी ये नए नियमों को लिख रहे हैं. अपनी आधुनिक और उन्नत विचारधारा के ही अनुसार ये फैशन के क्षेत्र में भी पुरातन के साथ आधुनिकता का संयोजन कर नित नएनए प्रयोग कर रहे हैं.

चूंकि जेन जी पर्यावरण के प्रति बहुत जागरूक है, इसलिए उन के फैशन ट्रैंड्स में भी इस का अच्छाखासा असर देखने को मिलता है.

एक सर्वे के अनुसार, जेन जी सस्टेनेबल, या रिसाइक्लिंग कर के बनाए गए ऐसे कपड़ों के लिए अधिक पैसे तक खर्च करने को तैयार रहते हैं जो उन के शरीर को आराम देने के साथसाथ प्रकृति और मानवता के लिए भी नुकसानदेह न हों।

जानिए, जेन जी किस तरह से फैशन के क्षेत्र को भी अपनी उन्नत सोच से प्रभावित कर रही है :

स्ट्रीटवियर फैशन

जेन जी 90 के दशक और 2000 के शुरुआती फैशन ट्रैंड्स को वापस ले कर आ रही है, जब ढीलेढाले और शरीर को कंफर्ट देने वाले कपड़े पहने जाते थे. आजकल हिप हौप, स्पोर्ट्सवियर, ओवरसाइज्ड, कस्टम टीशर्ट, बैगी पेंट्स, कस्टम हुडीज और चंकी स्नीकर्स जेन जी की पहली पसंद हैं. वे ऐसे कपड़ों का चयन करते हैं जो उन के लिए आरामदायक हों, भले ही वे उन्हें फैशनेबल न लगें.

रैट्रो स्टाइल फैशन

जेन जी 90 के दशक का ग्रंज (जिस में बैगी कपड़े और चमड़े की जैकेट पहनी जाती थी) 70 के दशक शीक स्टाइल (यह एक प्राकृतिक और बोहो फैशन से प्रभावित होता था जिस में फ्लोई ब्लाउज, बेल स्लीव्स, लौंग स्कर्ट आदि पहनी जाती थी) और 60 के दशक की मौड ऐस्थेटिक्स ( जिस में ज्यामितीय कपड़े और चमकीले और बोल्ड रंग पहने जाते थे) को वापस ले कर आ रहा है.

जेन जी इन सभी दशकों के फैशन में अपना टच दे कर आगे ला रही है. ये विंटेज क्लोदिंग को आगे बढ़ा रहे हैं. विंटेज क्लोदिंग आप को ऐक्सप्रेशन की आजादी देता है और पर्यावरण के लिए भी बेहतर है.

हर समय नए कपड़े खरीदने की अपेक्षा पुराने कपड़ों को मौडर्न कपड़ों के साथ मिक्स कर के यूज करना अधिक बेहतर समझती है यह नई पीढ़ी.

Y 2K फैशन

जेन जी एक बार फिर से 2000 के दशक की फैशन को वापस ला रही है. लेकिन उसे जस का तस लाने के स्थान पर वह इस में अपना मौडर्न ट्विस्ट भी दे रही है और इस नएपुराने के मैच को ही Y 2 K फैशन कहा जाता है.

लो राइज जींस, मल्टीपल बेल्ट्स, न्यूजी हैट्स, टाई डाई ट्रैक सूट्स, नियोन प्रिंट्स, कार्गो पैंट्स, बटरफ्लाई क्लिप्स और प्लेटफौर्म स्नीकर्स सभी इस समय ट्रैंड में हैं. Y 2 K फैशन बोल्ड और एडवेंचर्स है.

जैंडर फ्लूइड फैशन

जैंडर फ्लूइड फैशन यानि एक ऐसा फैशन जिस में मेल और फीमेल के बीच किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव न हो. जेन जी एक तरह से जैंडर फ्लैक्सिबिलिटी को अपनाता है, जिस में मेल और फीमेल के फैशन अलगअलग नहीं होते.

कोटपैंट, टीशर्ट्स, लोअर टीशर्ट्स और ढीलेढाले कपड़े आजकल महिला और पुरुष दोनों की ही पसंद होते हैं.

ऐथलीजर फैशन

ऐथलीजर शब्द ऐथलीट और लीजर वियर को एकसाथ जोड़ने पर बनता है यानि ऐसे कपड़े जिन्हें व्यायाम करते समय भी पहना जा सके और आराम करते समय भी. चूंकि जेन जी अपनी फिटनैस के प्रति बहुत अधिक जागरूक है इसलिए वे आरामदायक एथलेटिक कपड़ों को किसी भी कंफर्टेबल कपड़े के साथ पेयर कर के पहनना पसंद करते हैं जो इन के जिम में भी फिट बैठता है और केजुअल आउटिंग्स में भी.

लैगिंग्स, ओवरसाइज स्वेटशर्ट और स्नीकर्स उन के फैशन का ही नहीं बल्कि लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुका है, जो उन्हें फैशनेबल भी बनाता है और आराम भी देता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...