Tips to Remove Sweat Smell From Clothes: गरमियों में पसीना आना जितना आम है, उतना ही परेशान करते हैं पसीने के दाग जो हमारे पसंदीदा कपड़ों पर छूट जाते हैं. खासकर अंडरआर्म्स के पास हलके पीले या भूरे निशान रह जाते हैं जो दिखने में काफी खराब लगते हैं. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. यहां हम बता रहे हैं कुछ बेहद आसान, सस्ते और असरदार घरेलू उपाय, जो आप की टीशर्ट्स और शर्ट्स आदि से पसीने के दाग को मिनटों में गायब कर सकते हैं.

बेकिंग सोडा और पानी का जादू

1 चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी मिला कर पेस्ट बना लें. इसे दाग वाली जगह पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर हलके हाथ से ब्रश करें और धो लें. पुराने दाग भी इस से साफ हो सकते हैं.

नींबू और नमक का देशी तरीका

एक नीबू काट कर उस का रस दाग पर लगाएं और ऊपर से थोड़ा नमक छिड़क दें. इसे हाथ से रगड़ें और कुछ देर धूप में रख दें. फिर ठंडे पानी से धो लें. इस से पसीने की बदबू भी चली जाएगी.

सफेद सिरका का कमाल

सफेद सिरका (white vinegar) को बराबर पानी में मिलाएं और स्प्रे बोतल में भर लें. दाग वाली जगह पर छिड़कें, 10-15 मिनट बाद कपड़े को धो दें. यह उपाय खासकर सफेद कपड़ों के लिए बेहतरीन है.

डिटर्जेंट और बेकिंग सोडा का कौंबो

थोड़ा लिक्विड डिटर्जेंट लें और उस में बेकिंग सोडा मिलाएं. इस पेस्ट को दाग पर लगा कर थोड़ी देर छोड़ दें. फिर हलके गलम पानी से धो लें. इस से कपड़े को नुकसान भी नहीं होगा और दाग भी साफ हो जाएगा.

हाइड्रोजन पेराक्साइड

अगर आप के पास हाइड्रोजन पेराक्साइड है, तो इसे पानी में मिला कर दाग पर लगाएं. खासतौर पर सफेद या हलके रंग के कपड़ों के लिए ये उपाय बेहद असरदार हैं.

बर्फ से रगड़ना

अगर दाग नया है, तो बर्फ के टुकड़े को उस पर रगड़ें. इस से दाग हलका पड़ने लगेगा और बाद में धोने पर आसानी से निकल जाएगा.

टूथपेस्ट का ट्रिक

सादा सफेद टूथपेस्ट दाग पर लगाएं और ब्रश की मदद से हलके हाथों से रगड़ें. 10 मिनट बाद कपड़े को धो लें.

दही और बेसन का पैक

सुनने में अजीब लगे, लेकिन दही और बेसन का मिश्रण दाग हटाने में भी काम आता है. दोनों को मिला कर पेस्ट बनाएं. दाग वाली जगह पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें. ये कपड़े को मुलायम भी बनाता है.

आखिरी टिप्स : इन उपायों के बाद कपड़ों को हमेशा धूप में सुखाएं, ताकि किसी भी तरह की बदबू या नमी न रह जाए. और हां, अगली बार बाहर निकलते वक्त थोड़ा टैलकम पाउडर या पसीनारोधी स्प्रे लगाएं ताकि दाग बनने ही न पाएं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...