केंद्र सरकार ने नए आधार कानून को लागू कर दिया है. इसके तहत 5 ऐसे नए नियम बनाए गए हैं, जिनका जानने आपके लिए बेहद जरूरी है. इन नियमों के जरिए आपके लिए आधार की सिक्योरिटी, आइडेंटिटी की ऑनलाइन वैरिफिकेशन, सरकार से सब्सिडी आदि लेने की प्रोसेस बेहद आसान हो जाएगा.
क्या है नया आधार कानून
केंद्र सरकार ने सितंबर में आधार एक्ट 2016 के तहत 5 नए रेग्युनेशन नोटिफाई किया है. जिसमें आधार के जरिए होने वाले ट्रांजैक्शन, आधार के एनरोलमेंट और अपडेट, अथेंटिकेशन, डाटा सिक्योरिटी और इन्फॉर्मेशन शेयरिंग के नए नियम बनाए गए हैं.
ऑनलाइन होगा वैरिफिकेशन
नए नियम के तहत अब आधार का ऑनलाइन वैरिफिकेशन हो सकेगा. यानी आपको किसी भी जगह आधार का फिजिकल वैरिफिकेशन नहीं कराना होगा. इसका फायदा बैंक अकाउंट खोलने से लेकर मोबाइल कनेक्शन, रेलवे टिकट, एलपीजी कनेक्शन, ड्राइविंग लाइसेंस आदि सर्विसेज लेने में होगा. ऐसी सर्विसेज के लिए आधार के जरिए ई-केवाईसी हो जाएगी.
तीन स्टेज पर होगी सिक्योरिटी
आधार से होने वाले ऑनलाइन पेमेंट में तीन सिक्योरिटी फीचर्स ऐड कर दिए गए हैं. इसके तहत फिंगर प्रिंट, आइरिस स्कैनिंग के साथ-साथ वन टाइम पासवर्ड की भी सुविधा मिलेगी. यानी आधार के जरिए होने वाले पेमेंट अब कहीं ज्यादा सिक्योर होगा.
– आधार के जरिए होने वाले पेमेंट में अब तीन लेवल की सिक्योरिटी होगी.
– बैंकिंग ट्रांजैक्शन से लेकर दूसरे सब्सिडी लेने आदि में इसका इस्तेमाल होगा.
आपको पास है आधार को लॉक अनलॉक का अधिकार
आधार डाटा के लीक होने की आशंका को लेकर अब यूनीक आइडेंडिटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने उसमें एक नया फीचर जोड़ दिया है. जिसके जरिए आप अपने आधार को अपनी इच्छानुसार लॉक और अनलॉक कर सकते हैं.
यानी अगर आप चाहते हैं, तो अपने आधार को लॉक कर सकते हैं. उसके बाद उसके डाटा को कोई भी किसी भी तरह रीड नहीं कर पाएगा. इसी तरह जब चाहे तो उसे अनलॉक भी कर सकते हैं.
ऐसे मिलेगी लॉक-अनलॉक की सुविधा
आधार को लॉक और अनलॉक करने के लिए आपको https://uidai.gov.in/beta/ की वेबसाइट पर जाना होगा.
– जहां पर आधार सर्विसेज पर आपको लॉक और अनलॉक करने का फीचर मौजूद होगा.
– उस पर क्लिक करने पर https://resident.uidai.net.in/biometric-lock लिंक खुलेगा. इस लिंक को आप डायरेक्ट भी ओपेन कर सकते हैं.
– जहां पर आपको अपने 12 अंको वाले आधार की डिटेल देनी होगी.
– आधार नंबर फीड करने के बाद उसके नीचे लिखे सिक्योरिटी नंबर को फीड करना होगा.
– जिसे ओके करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी कोड आएगा. उसे फीड करने के बाद आप कार्ड को लॉक और अनलॉक कर सकेंगे.
अनचाही कॉल से मिलेगी छूट
मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सभी स्मार्ट फोन को आधार इनेबल करना चाहती है. इसके लिए गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, सैमसंग, एप्पल जैसी कंपनियों के साथ मीटिंग भी की जा चुकी है. नए नियम के तहत भारत में बनने वाली सभी स्मार्टफोन आधार इनक्रिप्टेड होगे.
– इसके बाद कंपनियां यूजर्स को ऑनलाइन ऑटोमेटिक रुप से ट्रैक नहीं कर पाएगी.
– जब यूजर इसकी अनुमति देगा, तभी उसे ट्रैक किया जा सकेगा.
– इसका सीधा मतलब है कि एडवर्टाइजिंग आदि के लिए कंपनियां आपको परेशान नहीं कर सकेंगी.
कैश सब्सिडी मिलने में नहीं होगी परेशानी
नए नियम के तहत यह साफ कर दिया गया हैं, कि केंद्र और राज्य सरकार से मिलने वाले किसी लाभ में आधार का नहीं होना परेशानी नहीं होगा. अब सरकार की जिम्मेदारी होगी, कि लाभार्थी का वह आधार बनवाए. जब तक उसका आधार नहीं बनता है, उस समय तक उसे सब्सिडी मिलती रहेगी.
– अभी सरकार के 37 हजार आधार रजिस्ट्रेशन सेंटर है. जहां पर आधार बनवाया जाता है.
– इसके अलावा केंद्र सरकार के मंत्रालय, राज्य सरकारों के डिपॉर्टमेंट और प्राइवेट कंपनियां भी रजिस्ट्रेशन सेंटर बन सकेंगी.