क्रेडिट कार्ड पर मिलेने वाले रिवॉर्ड प्वाइंट्स बचत का एक अच्छा जरिया है. लेकिन रिवॉर्ड प्वाइंट के चक्कर में लोग प्वाइंट्स से ज्यादा खर्च कर देते हैं. खरीदारी के समय कभी भी रिवॉर्ड के जाल में नहीं फंसना चाहिए. कई बार ऐसा भी होता है कि प्वाइंट्स के लिए लोग बेफिजुल खर्चे भी करने लग जाते हैं जो कि उनकी जेब पर असर डालता है. जानिए ऐसी 7 स्थितियां जहां क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड आपको महंगा पड़ सकता है.

रिवॉर्ड को रिडीम कराने से पहले कंपनी की पॉलिसी पढ़ें

किसी भी कार्ड के रिवॉर्ड प्वाइंट कंपनी की पॉलिसी के तहत किए जाते हैं. पॉलिसी में बताया हुआ होता है कि इन प्वाइंट्स को निश्चित आउटलेट्स, ब्रैंड्स या कैश बैक के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे रिवॉर्ड प्वाइंट के इकट्टठा होते ही लोग उसे रिडीम करके शॉपिंग पर चले जाते हैं, जबकि शॉपिंग की जरूरत नहीं होती. ऐसा करने से महीने के बजट पर असर पड़ता है.

रिवॉर्ड्स के पीछे न भागे

कई बार दोस्त और रिश्तेदार अमेजिंग क्रेडिट कार्ड से जुड़ी अपनी कहानियां सुनाते हैं. एक साथ कई सारे अमेजिंग क्रेडिट कार्ड रखने से आपके सिबिल स्कोर पर नकारात्मक असर डालता है. क्रेडिट यूटिलाइजेशन और समय अनुसार भुगतान करना ऐसा काम है जिसमें एक अच्छे ट्रैकिंग सिस्टम की जरूरत होती है. ट्रैकिंग सिस्टम अच्छा न होने पर आप भुगतान करना भूल सकते हैं. इस तरह आपकी जेब और सिबिल स्कोर प्रभावित होते हैं.

अपने सिबिल स्कोर का रखे ध्यान

रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड पर ऊंची ब्याज दरें होती हैं. ऐसे में रिडीम करने पर आपको ज्यादा खर्च करना पड़ता है. यदि रिपेमेंट करने से चूक गए तो आपको कई ज्यादा ब्याज दर पर भुगतान करना पड़ सकता है. भुगतान से चूंकने की स्थिति में सिबिल स्कोर बिगड़ जाता है.

केवल रिवॉर्ड के चक्कर में न खरीदें क्रेडिट कार्ड

क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले ऑफर्स लुभावने होते हैं. इन पर सबसे आकर्षक ऑफर खर्च की गई राशि का 5 फीसदी रिवॉर्ड या किसी और रूप में देने का आश्वासन देना. जो लोग ऐसे ऑफर की ओर आकर्षित हो जाते हैं, वह दिक्कत में आ जाते हैं. रिवॉर्ड को रिडीम खरीदें गए सामान पर होना चाहिए.

रिवॉर्ड कार्ड पर दी जाने वाली फीस पर ध्यान दें

रिवॉर्ड कार्ड सालाना फीस लेते हैं. सालाना फीस को ध्यान में रखते हुए रिवॉर्ड की कीमत को इवैल्युएट करें. रिवॉर्ड्स के चक्कर में लोग जरूरत से ज्यादा खर्च करने लग जाते हैं. जिस वजह से उनकी ओर की जाने वाली बचत प्रभावित होती है. ऐसे में इस तरह के विकल्पों का चयन करें जिनकी मामूली सालाना फीस हो.

कर्ज में डूबने के लिए न करें शॉपिंग

अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड की पूरी लिमिट इस्तेमाल कर लेते हैं और समय पर भुगतान भी कर देते हैं तो आप सही जोन में हैं. इस आदत की मदद से आप अपने सिबिल स्कोर को सकरात्मक रखते हुए क्रेडिट का पूरा फायदा ले सकते हैं. रिवॉर्ड कार्ड की ओर आकर्षित न हों. छोटी अवधि के लिए देखा जाए तो बोनस और निश्चित राशि सीमित समय में खर्च करने जैसे ऑफर्स अच्छे हो सकते हैं, लेकिन लंबी अवधि के लिए तो बेहद गलत है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस स्थिति में उन चीजों के लिए कर्जा ले रहें है जिनकी आपको जरूरत नहीं है.

रिवॉर्ड्स से ज्यादा अपने वित्तीय लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करें

अपने वित्तीय लक्ष्यों को हमेशा ध्यान में रखें. बड़े खर्चे की प्लानिंग एक महीना पहले ही करके उतनी राशि अलग रख दें. वित्तीय प्लानिंग में क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड अपके बजट को बिगाड़ सकते हैं. रिवॉर्ड्स का लोभ करने से लोग अपने लक्ष्यों का त्याग कर देते हैं.

क्रेडिट कार्ड्स जरूरत के समय में अतिरिक्त राशि के लिए मददगार होते हैं. हालांकि रिवॉर्ड प्वाइंट इकट्ठा और उसके बाद उसे रिडीम के तरीके खोजने गलत है. वित्तीय लक्ष्य और खर्चे प्लान करने के बाद अपना उदेश्य बचत बनाएं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...