अब लोग इस बात को समझने लगे हैं कि अनिश्चितताओं एवं जोखिम भरे इस दौर में केवल जीवन बीमा लेना काफी नहीं, क्योंकि आप का स्वास्थ्य, घर, गाड़ी, कीमती सामान व अन्य संपत्तियों की सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी है. ऐसे में भारतीय बाजार में साधारण बीमा (गैर जीवन बीमा) की मांग तेजी से बढ़ रही है, जो कैरियर के क्षेत्र में कई सुनहरे अवसर ले कर आई है. खास तौर से वे लोग जो नौकरी से हट के अपने बलबूते पर कुछ करने का जज्बा रखते हैं उनके लिए इस क्षेत्र में बहुत अच्छे विकल्प हैं.

आजकल स्कूली पढ़ाई समाप्त होते ही नौजवान आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं. पढ़ाई और खर्चों में तालमेल बैठाने के लिए वे ऐसे काम की तलाश में रहते हैं जिसमें उन्हें पैसा भी मिले और पढ़ाई करने के लिए समय भी. घरेलू महिलाएं भी अपनी कार्यकुशलता के दम पर घर बैठे अच्छी कमाई कर सकती हैं. ऐसे में न्यू इंडिया एश्योरेंस को अपने कैरियर की शुरुआत के लिए चुना जा सकता है. न्यू इंडिया एश्योरेंस एजेंट बन कर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

बीमा एजेंट किसी भी कंपनी एवं ग्राहक के बीच की एक महत्त्वपूर्ण कड़ी है, जिस का अंतिम उद्देश्य ग्राहकों को गुणवत्ता और संतुष्टि प्रदान करना एवं कंपनी को लाभपूर्ण स्थिति में पहुंचाना है. एक बार स्वयं को विश्वस्त एजेंट के रूप में स्थापित कर लेने पर आप के लिए तरक्की के द्वार खुल पड़ते हैं. तो आइए समझते हैं कि कैसे एक बीमा एजेंट बन कर आप न्यू इंडिया एश्योरेंस से जुड़ सकते हैं और अपने कैरियर में लगा सकते हैं चार चांद:

न्यू इंडिया एश्योरेंस ही क्यों

आज न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी भारत सरकार के अधीन अंतर्राष्ट्रीय साधारण बीमा कंपनी है जिस का प्रचलन 28 देशों में है और प्रधान कार्यालय, मुंबई भारत में है. इस की स्थापना सर दोराबजी टाटा ने 1919 में की थी. ये भारतीय व्यावसायिक मार्केट में 40 वर्षों से अधिक समय से गैर जीवन व्यवसाय के लीडर हैं. भारत में केवल ये ही ऐसे बीमाकर्ता हैं जिन्हें एएम बेस्ट द्वारा (ऐक्सीलेंट – स्टेबल आउटलुक) की रेटिंग दी गई है.

बेहतरीन प्रशिक्षण: न्यू इंडिया अपने एजेंट्स को विश्व स्तर की टे्रनिंग देता है. इस के लिए शाखा कार्यालय से ले कर प्रधान कार्यालय तक इन के एजेंट मैनेजर हर वक्त उपलब्ध हैं, जो अपने एजेंट्स को समयसमय पर ट्रेनिंग देते हैं और नई योजनाओं से उन्हें अवगत कराते रहते हैं. हर 15 दिन पर एजेंट्स की मीटिंग होती है जिस में एजेंट मैनेजर/काउंसलर उन की समस्याओं का समाधान करते हैं. न्यू इंडिया की सैल्स और मार्केटिंग टीम भी एजेंट्स को मार्केटिंग में बढि़या सहायता देती है.

आकर्षक कमीशन एवं पुरस्कार योजनाएं: आकर्षक कमीशन एवं विभिन्न प्राइज स्कीम के द्वारा न्यू इंडिया अपने एजेंट का खास खयाल रखती है. इन के नए स्पेशल एजेंट क्लब बैनिफिट स्कीम के अंदर आप जितना बेहतर काम करेंगे, उतना ही ज्यादा कमाएंगे. जहां साधारण एजेंट के रूप में आप को आप के अर्जित नए व्यवसाय/रिन्यूवल के लिए कमीशन मिलता है, वहीं निश्चित समय में कुछ शर्तें पूरी करने पर आप को अपनी उपलब्धि के अनुसार विभिन्न क्लबों का सदस्य बनने का भी सौभाग्य प्राप्त हो सकता है. इस के अलावा साल में एक बार क्लब सदस्य एजेंट सम्मेलन में आनेजाने का जेबखर्च एवं किराया भी दिया जाता है. प्राइज स्कीम के तहत वाहन, स्वास्थ्य व अन्य बीमा पौलिसी में तो हर पौलिसी पर अलग से एक निश्चित कमीशन दिया जाता है.

समर्पित एजेंट पोर्टल: देश भर में कार्यरत अपने एजेंट की सुविधा के लिए न्यू इंडिया की वैबसाइट पर खास रूप से 24/7 एजेंट पोर्टल की व्यवस्था है, जिससे आप बिना औफिस के चक्कर काटे न्यू इंडिया पोर्टल से ही किसी भी समय ग्राहकों को पौलिसी निर्गत कर सकते हैं.

कई वर्षों से नं. 1: बहुत वर्षों से प्रीमियम, संचय और लगभग सभी क्षेत्रों में न्यू इंडिया एश्योरेंस बाजार में सब से अग्रणी है. वर्ष 2016-17 में इस ने भारतीय व्यवसाय में 15000 करोड़ के आंकड़े को छुआ है एवं वैश्विक व्यवसाय ने 18000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

देश और विदेश में औफिसों का बड़ा नैटवर्क: भारत में इस का प्रचलन सभी प्रदेशों में 2320 कार्यालयों के माध्यम से है जिस में 1230 से अधिक माइक्रो कार्यालय शामिल हैं. इन के 19000 कर्मिक हैं और लगभग 50,000 संयुक्त एजेंट हैं, जो ग्राहकों को बीमा सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. अन्य 28 देशों में भी इन के औफिस हैं.

उत्पादों की व्यापक सीमा: न्यू इंडिया के 220 से अधिक उत्पाद साधारण बीमा व्यवसाय के लगभग सभी क्षेत्रों को सेवा प्रदान कर रहे हैं. इन के ग्रामीण, सामाजिक क्षेत्र और माईक्रो बीमा क्षेत्र में भी उत्पादों की कड़ी है. सरकार द्वारा चलाई जा रही समूहबीमा योजनाओं में भी इस की सार्थक सहभागिता है.

आसान पौलिसी रिन्यूवल सहायता: न्यू इंडिया द्वारा ग्राहकों को पौलिसी नवीनीकरण करते हुए बहुत से विकल्प उपलब्ध करवाए जाते हैं और एसएमएस, ईमेल अलर्ट और अन्य विभिन्न ट्रिगरों के द्वारा सूचना प्रदान की जाती है.

ग्राहक सेवा: न्यू इंडिया के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में ग्राहक सेवा विभाग स्थापित हैं. ग्राहकों की सहायता हेतु अच्छा प्रशिक्षण प्राप्त मानव संसाधन और उच्च तकनीक के प्रयोग से न्यू इंडिया एश्योरेंस और ग्राहकों का संबंध काफी सुदृढ़ है.

एजेंट बनने की पात्रता, आवेदन एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण: कोई भी इच्छुक व्यक्ति न्यू इंडिया के एश्योरेंस एजेंट के रूप में काम कर सकता है अगर वह आई आर डी ए द्वारा निर्धारित निम्न शर्तों को पूरा करता है:

उम्र: 18 वर्ष (कम से कम).

न्यूनतम योग्यता: 10वीं पास.

प्रशिक्षण: कंपनी के द्वारा आप को कम से कम 8 घंटे का औनलाइन/औफलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि आप बीमा व्यवसाय को सही से समझ सकें. ये ट्रेनिंग न्यू इंडिया के मंडल कार्यालय में होने वाली मीटिंग (15 दिनों पर) में शामिल हो कर भी पूरी की जा सकती है. ट्रेनिंग पूरी होने पर आप को कंपनी द्वारा प्रमाणपत्र दिया जाएगा.

इंश्योरैंस परीक्षा: भारतीय बीमा संस्थान आईआरडीए द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था 50 अंकों की बीमा परीक्षा लेती है जिसे पास करने पर आप न्यू इंडिया के एजेंट के रूप में काम शुरू कर सकते हैं.

आवेदन: न्यू इंडिया की साइट या नजदीकी कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता है.

विस्तृत जानकारी या सहायता के लिए न्यू इंडिया एश्योरेंस के नजदीकी कार्यालय/शाखा में संपर्क करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...