इंश्योरेंस सेक्टर में राइडर एक एड औन होता है जो अतिरिक्त फीचर्स औफर करता है. जैसे लोग हेल्थ इंश्योरेंस के साथ क्रिटिकल इलनेस कवर राइडर के रूप में खरीदते हैं. इससे उन्हें पौलिसी के साथ-साथ और अन्य बीमारियों की भी कवरेज भी मिल जाती है. हालांकि राइडर के साथ पौलिसी की प्रीमियम राशि भी बढ़ जाती है.

क्यों खरीदना चाहिए राइडर

राइडर्स, अलग से पौलिसी खरीदे बिना अतिरिक्त इंश्योरेंस कवर और बेनिफिट्स देते हैं. इसके लिए अतिरिक्त प्रीमियम राशि भुगतान करना होता है. आप अपनी जरूरतों, प्राथमिकताओं और कवरेज के आधार पर राइडर्स को अपनी बेसिक पौलिसी के साथ जोड़ सकते हैं. इंश्योरेंस पौलिसी के साथ राइडर्स की खरीद आपको जोखिम से अतिरिक्त सुरक्षा देती है. मुख्य पौलिसी के रोक देने की स्थिति में राइडर्स खुद टर्मिनेट हो जाते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि अगर मुख्य पौलिसी के नियम व शर्तों में स्पष्ट है तब ही उसके साथ राइडर को जोड़ा जा सकता है.

कब खरीदे जा सकते हैं राइडर्स

आमतौर पर राइडर्स इंश्योरेंस पौलिसी खरीदने के समय लिये जाते हैं. हालांकि, कुछ इंश्योरर पौलिसी खरीदने के बाद भी राइडर्स लेने की सुविधा दे देते हैं.

finance

राइडर्स में क्या मिलते हैं टैक्स बेनिफिट्स

मौजूदा समय में राइडर्स के प्रीमियम भुगतान पर जो टैक्स बेनिफिट मिलता है वो मुख्य जीवन बीमा पौलिसी के जैसा होता है.

क्या हैं राइडर्स के फायदे

ज्यादा कवरेज

अपनी मुख्य बीमा पौलिसी के साथ राइडर लेने से कौम्प्रिहेंसिव कवरेज मिलती है. उदाहरण के तौर पर क्रिटिकल इलनेस राइडर में पौलिसीधारक लंपसम का भुगतान करता है, जिससे फिर वो घर के खर्चे, लोन ईएमआई चुकता करना और मेडिकल खर्चों के अलावा अन्य वित्तीय लायबिलिटीज को पूरा कर सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...