पैसा सब कुछ नहीं होता लेकिन फिर भी आज के समय में यह सबसे जरुरी चीजों में से एक है और भविष्य में भी रहेगा. और औनलाइन रहने से हमारे पास पैसे कमाने के काफी अवसर मौजूद होते हैं.
क्या लोग सचमुच घर से औनलाइन काम करके पैसे कमा सकते हैं?
विश्वास करिये कि ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जो घर से औनलाइन काम करके काफी अच्छी कमाई करते हैं. आज, मैं आपके साथ औनलाइन पैसे कमाने के कुछ आसान तरीके शेयर करने वाला हूं. सबसे अच्छी बात यह है कि यह किसी खास उम्र के लोगों तक ही सीमित नहीं है. हर उम्र के लोग इस तरीके से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं.
औनलाइन विभिन्न काम और घर से आय कमाने के अवसर उपलब्ध हैं और मुझे विश्वास कि आपमें से बहुत सारे लोगों ने क्लिक औन ऐड, और अर्न हैंडसम इनकम जैसे विज्ञापन देखे होंगे. मैं यह नहीं कहता कि उनमें से सभी स्कैम होते हैं.
पैसे के लिए शार्टकट जैसी कोई चीज नहीं होती है, लेकिन हां, कुछ ऐसे आसान तरीके हैं जैसे, औनलाइन चीजें बेचना, सर्वे फार्म भरना, और ऐसी ही बहुत सी चीजें जिनसे आप वास्तव में अच्छी कमाई कर सकते हैं. हालांकि, जब भी आप इनमें से किसी भी वेबसाइट का चयन करें तो मेक श्योर कि आप औनलाइन पेमेंट के बारे में उनका पूरा रिव्यू और फीडबैक जरूर पढ़ें, नहीं तो आप स्कैम के शिकार हो सकते हैं.
बहुत सारे इंटरनेट यूजर्स का मानना है कि औनलाइन पैसे कमाना आरामदायक हो सकता है. आज के समय में औनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे विभिन्न तरीके इंटरनेट पर मौजूद हैं.
फ्रीलांसिग लेखन
फ्रीलांसिग लेखन ब्लागिंग से अलग है. यदि आपके पास अच्छा लिखने की कला हैं, तो आप खाली समय मे कुछ लिखकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. साथ ही, Blogging से पैसे कमाने में समय लगता है लेकिन फ्रीलांसिग से आपको काम पूरा हो जाने के बाद तुरंत पैसे अदा कर दिये जाते हैं.
आपको अपने नेटवर्क में हमेशा ऐसे लोग मिल सकते हैं जिन्हें फ्रीलांसिग लेखन की तलाश होती है या फ्रीलांसिग लेखन का काम ढूंढने के लिए आप औनलाइन साइट्स का भी प्रयोग कर सकते हैं. यहां दो तरीके हैं जिन्हें आप चुन सकते हैं: एक्सपर्ट या रैंडम विषयों पर लिखना.
यू ट्यूब से पैसे कमाना
यह अब तक की एक ऐसी चीज है, जिसे सभी लोग कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं. आप कितनी ही बार पर यू ट्यूब वीडियो पर प्रचार या किसी कम्पनी के ऐड देखते हैं. जब तक मुझे यू ट्यूब के माध्यम से पैसे कमाने के अवसरों के बारे में नहीं पता चला था, मुझे कभी नहीं पता था कि आपके और मेरे जैसा कोई सामान्य भी यू ट्यूब पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकता है. जरुरी नहीं है कि यह टेक्नोलोजी से ही जुड़ा हो, यह फनी से लेकर सीरियस तक कुछ भी हो सकता है. हालांकि, वीडियो का सही होना जरूरी होता है और आप यू ट्यूब पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं और ऐड सेंस का प्रयोग करके इससे पैसे कमा सकते हैं.
यू ट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करे
उपरोक्त सभी विकल्पों में से मुझे यू ट्यूब वीडियो से पैसे कमाना और कही कमाने से ज्यादा आसान तरीका लगा. आपको बहुत ज्यादा खर्च करने की या एक कैमरा या ऐसे कोई भी अन्य उपकरण खरीदने की जरुरत नहीं होती है, एक अच्छा स्मार्ट फ़ोन वीडियो रिकार्डर का आपका काम कर सकता है.
यहां असीमित अवसर और विकल्प मौजूद हैं, जिन्हें आप चुन सकते हैं और आसानी से औनलाइन पैसे कमा सकते हैं. कुछ समय के लिए एक विकल्प पर बने रहने का प्रयास करें और देखें कि कौन सा आपके लिए काम करता है और कौन सा नहीं करता है. एक सबसे साधारण गलती जो ज्यादातर लोग करते हैं वो यह कि वे एक बार में कई विकल्पों पर काम करने का प्रयास करते हैं, और इस प्रक्रिया में वे कभी भी किसी एक विकल्प के प्रभाव को दर्शा नहीं पाते हैं.