हम सभी पैसे की इंपोर्टेंस जानते हैं. कई बार जरूरत पर पैसा न होने पर हमको यह समझ में नहीं आता कि सिचुएशन को कैसे डील करें. अगर आज आपके पास पैसे की दिक्‍कत है तो इसका मतलब है कि पहले आपने ठीक से फाइनेंशियल प्‍लानिंग नहीं की है. अच्‍छी बात यह है कि अगर आप कुछ सावधानियां बरतते हैं तो भविष्‍य में कम से कम आपको पैसे को लेकर टेंशन नहीं होगी. हम आपको बता रहे हैं पैसे को लेकर उन पांच गलतियों के बारे में जिनसे आपको बचना है.

सेविंग से कर्ज चुकाना

पैसा निकालना, जमा करने की तुलना में बहुत आसान है. आपको अपनी सेविंग से कर्ज चुकाना कई बार बहुत आसान लगता है लेकिन सेविंग में उस अमाउंट की भरपाई करना बेहद मुश्किल है. इससे निपटने का सबसे बेहतर तरीका यह है कि आप कर्ज के पेमेंट को ऑटो मोड में कर दें. इससे आपके कर्ज का पेमेंट हर माह होता रहेगा और आप पर कर्ज का बोझ नहीं लदेगा. इसके साथ आपकी सेविंग भी बची रहेगी.

आकस्मिक जरूरत के लिए इमरजेंसी फंड न बनाना

ज्‍यादातर परिवार हर माह मिलने वाली एक निश्चित रकम या सैलरी पर गुजारा करते हैं. अधिकतर लोगों की आमदनी या सैलरी इतनी ही होती है कि परिवार का खर्च चल जाए. ऐसे में कोई भी आकस्मिक जरूरत या मेडिकल इमरजेंसी पैसे को लेकर बड़ी विपदा साबित हो सकती है. मान लें कि एक महीने या शार्ट नोटिस पर आपकी नौकरी चली जाती है और अगर आपने इमरजेंसी फंड नहीं बनाया है तो आपके लिए रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना भी मुश्किल हो जाएगा. इमरजेंसी फंड से मेडिकल बिल जैसी जरूरतों को आसानी से पूरा किया जाता है. आप एक महीने की जरूरतों को पूरा करने लायक फंड से इमरजेंसी फंड की शुरूआत कर सकते हैं और बाद में इसे बढ़ाते जाएं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...