बैंकों में लगभग सभी के सेविंग अकाउंट होते हैं. इस अकाउंट में आपकी सैलरी भी आती है और आप 40 से 50 रुपये तक बैलेंस भी मेनटेन करते हैं. इस पर आपको सालाना 4 फीसदी तक इंट्रेस्ट मिलता है. पर एक ऐसा तरीका है जिसके जरिए आप इतने ही पैसों से 7 से 8 फीसदी तक इंट्रेस्ट हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको बैंकों की फ्लेक्सी डिपॉजिट स्कीम में निवेश करना होगा और ऐसा करते हुए आप सेविंग अकाउंट से एफडी जैसा इंट्रेस्ट पा सकेंगे.
क्या है फ्लेक्सी डिपॉजिट स्कीम
फ़लेक्सी डिपॉजिट स्कीम आम सेविंग डिपॉजिट स्कीम की तरह ही है. इसमें आपको साल में एक निश्चित रकम जमा करनी होती है. लेकिन यह रकम आप अपनी सुविधानुसार किसी भी समय जमा कर सकते हैं. फ्लेक्सी डिपॉजिट की यही खासियत है कि आप उसे सेविंग अकाउंट की तरह यूज कर सकते हैं और उस पर आरडी और एफडी जैसा इंट्रेस्ट ले सकते हैं. अभी ज्यादातर बैंक सेविंग अकाउंट पर 4 फीसदी का इंट्रेस्ट दे रहे हैं.
कुछ बैंकों की फ्लेक्सी डिपॉजिट स्कीम
एसबीआई फ्लेक्सी डिपॉजिट स्कीम
-स्कीम के तहत आप हर माह न्यूनतम 500 रुपये कभी भी जमा कर सकेंगे
-स्कीम के तहत मिनिमम साल में 5,000 रुपये और मैक्सिमम 50,000 रुपये कर सकते हैं जमा
-फ्लेक्सी डिपॉजिट स्कीम को मिनिमम 5 साल की अवधि के लिए खोला जा सकता है और मैक्सिमम इसे 7 साल तक मेनटेन किया जा सकता है.
-आप इस स्क्ीम के अगेंस्ट लोन भी ले सकते हैं.
-स्कीम के तहत आपको सालाना 7 फीसदी इंट्रेस्ट मिलेगा.
आईसीआईसीआई बैंक फ्लेक्सी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम
-सेविंग बैंक अकाउंट होल्डर 10,000 रुपये से फ्लेक्सी फिक्सड डिपॉजिट अकाउंट खोल सकेगा.
-वहीं करंट अकाउंट होल्डर मिनिमम 20,000 रुपये से फ़लेक्सी अकाउंट खोल सकेगा.
-सेविंग बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलैंश 10,000 रुपये और करंट अकाउंट में 25,000 रुपये मिनिमम बैलेंश् मेनटेन करना होगा.
-फ्लेक्सी अकाउंट 15 से 91 दिन के लिए खोला जा सकता है.
-इस पर टर्म डिपॉजिट पर मिलने वाला यानी 7 फीसदी इंट्रेस्ट मिलेगा.
एक्सिस बैंक फ्लेक्सी डिपॉजिट
-सेविंग अकाउंट में जैसे ही आप की रकम 25,000 रुपये से अधिक होती है यह रकम हाई इंट्रेस्ट रेट वाले फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट में अपने आप ट्रांसफर हो जाती है.
-फ्लेक्सी डिपॉजिट मिनिमम 6 माह से मैक्सिमम 5 साल की अवधि के लिए खोला जा सकता है.
-फ्लेक्सी डिपॉजिट पर आपको एफडी पर मिलने वाला इंट्रेस्ट यानी 7 फीसदी इंट्रेस्ट मिलता है.