जब बात क्रेडिट कार्ड की आती है, तब कुछ लोगो का मुंह बन जाता है. वो कहते हैं क्रेडिट कार्ड बर्बादी है, अनायास ही पैसा उधार लेने का फंडा है और कुछ लोगों का मानना होता है कि क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिये अच्छा रहता है, जो लोग घर से दूर रह रहे हों.

शायद ये सोच आपकी भी होगी, लेकिन अब आपकी सोच बदलने वाली है, क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे कारण, जिनसे कि आपको मालूम होगा कि आपको क्रेडिट कार्ड क्यों रखना चाहिये.

कुछ लोग तो केवल इसलिये क्रेडिट कार्ड नहीं रखते, क्योंकि उन्हें डर रहता है कि अगर समय से बिल चुका नहीं पाये तो क्या होगा. इस नजर से देखें तो क्रेडिट कार्ड पर लगने वाली लेट फीस से लेकर टैक्स तक सब ज्यादा होता है, लेकिन अगर आप समझदारी से इसे इस्तेमाल करेंगे, तो आप इसके कई फायदे उठा सकते हैं.

1. कैश बैक कई क्रेडिट कार्ड कंपनियां बड़े-बड़े बांड के साथ टाई-अप करते हैं, जिसके तहत 10 से 20 प्रतिशत तक का कैश बैक ऑफर देते हैं. उसमें एक ही शर्त होती है, खरीददारी आप क्रेडिट कार्ड के जरिये ही करेंगे.

2. रिवॉर्ड प्वाइंट कैश बैक के अलावा सभी क्रेडिट कार्ड कंपनियां प्रत्येक ट्रांजैक्शन के वेट के अनुसार प्वाइंट देती हैं. प्वाइंट्स आपके खाते में जुड़ते जाते हैं और 2000, 5000 या फिर उससे ज्यादा प्वाइंट होने पर आप रीडीम कर सकते हैं.

3. कैश का झंझट नहीं क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको वॉलेट में कैश लेकर नहीं चलना पड़ेगा. और न ही आपको इस बात की चिंता करने की जरूरत होती है कि बैंक में बैलेंस है या नहीं.

4. क्रेडिट स्कोर क्रेडिट कार्ड के प्रयोग से आप अपनी क्रेडिट हिस्ट्री अपने साथ रख सकते हैं. यानि आपको पता रहता है कि आपने कब कहां कितना पैसा खर्च किया.

5. खर्च पर लगाम क्रेडिट कार्ड के स्टेटमेंट का अध्ययन कर आप अपने अनायास खर्चों पर लगाम कस सकते हैं.

6. EMI का विकल्प अगर आपका मन कोई बड़ी चीज खरीदने का है, लेकिन पैसे नहीं, तो क्रेडिट कार्ड से खरीद कर आप उस पैसे को ईएमआई यानि किश्तों में बदल सकते हैं. कई बार क्रेडिट कार्ड जीरो प्रतिशत ब्याज पर भी ईएमआई देता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...