शौपिंग भला किसे नहीं पसंद होगा. पर कहावत है ना कि जितनी बड़ी चादर हो उतना ही पैर फैलाना चाहिए. कहीं ना कहीं पैसों के कारण आपके शौपिंग में हमेशा कुछ ना कुछ कमी रह जाती होगी. हम इस खबर में आपके चादर की लंबाई नहीं बढ़ाएंगें और ना ही आपको कहेंगे कि पैर कम फैलाओ. इस खबर में हम आपको वो मैनेजमेंट सिखाएंगे जिससे आपका पैर आसानी से चादर में आ जाएगा और चादर भी छोटी नहीं पड़ेगी. हम अपनी इस खबर के माध्यम से आपको शौपिंग के कुछ खास टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपकी काफी मदद कर सकते हैं. इन टिप्स के सहारे आप अपने जरूरत के सामान की शौपिंग के साथ-साथ अपना पैसा भी बचा सकते हैं.

करें औनलाइन पेमेंट

ज्यादातर ईकौमर्स कंपनियां ई पेमेंट पर भी कैशबैक और डिस्काउंट देती रहती हैं. ये सुविधाएं कई स्टोर्स भी अब देने लगे हैं. इसके अलावा कई जगहों पर औनलाइन पेमेंट करने पर आपको रौयलटी प्वाइंट्स भी मिलते हैं. इससे छोटे छोटे किस्तों में आप बड़ी बचत कर सकेंगी.

करें एप्स का इस्तेमाल

सारी ई कौमर्स कंपनियां अपने ऐप के साथ बाजार में मौजूद हैं. खास मौकों पर इन ऐप्स पर औफर्स की भरमार रहती है. कई बार कैशबैक के औफर्स भी होते हैं. इससे आप अच्छा बचत कर सकती हैं.

योजना बना कर करें शौपिंग

ध्यान रहे कि आप बिना प्लानिंग के शौपिंग ना करें. आप अपनी जरूरत के हिसाब से एक लिस्ट बना लें और उसी हिसाब से करें शौपिंग. आम तौर पर होता है कि आप बिना किसी तैयारी के शौपिंग स्टोर पर पहुंच जाते हैं फिर जरूरत के सामानों के साथ गैर जरूरी चीजें भी खरीद लाते हैं. ऐसे में बेकार में आपका पैसा खर्च हो जाता है. योजना के हिसाब से शौपिंग करने से आपका पैसा भी किसी बेकार जगह पर खर्च नहीं होगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...