सपनों से सुंदर आशियाने की चाहत हर कोई करता है और इस की सुंदरता में चार चांद लगाता है शानदार व आकर्षक फर्नीचर. अत: घर को सजाने में खूबसूरत व आरामदायक फर्नीचर की आवश्यकता के महत्त्व को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. बदलते जमाने में हर चीज आधुनिक फैशन और जीवनशैली के अनुकूल ज्यादा मौडर्न और सुविधाजनक स्टाइल में सामने आ रही है. ऐसे में यदि कुछ इस तरह के फर्नीचर की कल्पना की जाए जो रंग, आकार और फंक्शन में अद्भुत व गजब की तकनीक पर आधारित हो तो वह केवल कल्पना नहीं होगी बल्कि हकीकत में आप के घर या आफिस की शान बन सकेगा.

घर की साजसज्जा बढ़ाने में विशेष अंदाज और आरामदायक एहसास के संग नई तकनीक व मौडर्न लुक वाला फर्नीचर हर किसी की पहली पसंद बन रहा है. इस फर्नीचर को देख कर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि भविष्य में आने वाली तकनीक और मौडर्न स्टाइल की उपज कितनी दिलचस्प होगी.

पहले के घरों में खुली जगह होने से आसानी के साथ बड़े से बड़ा फर्नीचर रखा जा सकता था. अब तो घर सिमटते जा रहे हैं.अगले 30 वर्षों में तो जनसंख्या और अधिक बढ़ेगी. जगह कम होने के कारण संभवत: रहने के लिए ज्यादा से ज्यादा अपार्टमेंट्स सिस्टम का ही चलन होगा. ऐसे में इस अपार्टमेंट्स सिस्टम में सीमित दायरे के फ्लैट में रहते हुए लोग कम जगह में खूबसूरती व शान बढ़ाने वाले फर्नीचर को ही अधिक पसंद करेंगे, वहीं ये फर्नीचर स्टाइलिश और आरामदेह भी होंगे.

छोटे घरों में कम जगह के साथ ऐसे फर्नीचर की डिमांड ज्यादा होगी जिन का मल्टीपल उपयोग किया जा सके. ब्रिटिश और पुर्तगाली फर्नीचर के नए रूपों में इस बात का भी खास खयाल रखा जाएगा, क्योंकि ब्रिटिश शैली के फर्नीचर विशाल आकार के होने के कारण अधिक जगह घेरते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...