अगर आपको अपने घर को एक नया अलग-सा लुक देना है तो बेशक आप काफी उपाय इसके लिए आजमा चुकी होंगी. पर घर की खूबसूरती कुछ ही दिनों में डल पड़ जाती है. इसलिए घर में इंटीरियर की कुछ बातों को ध्यान रखकर डिफरेंट एण्ड स्टाइलिश लुक दिया जा सकता है. यकीन कीजिए इस उपाय से आपके घर को बेहद शानदार और स्टाइलिश लुक मिलेगा. तो आइए बताते है आपको.

-  सर्दियों के मौसम में गहरे टोन वाले कलर्स जैसे- ग्रीन, औरेंज,  कौफी,  डार्क और यलो का प्रयोग करें. अगर कमरे में आप कई तरह के रंगों का मिश्रण इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो कमरे में छोटे-छोटे मल्टीकलर मैट का प्रयोग करें.

-  छोटे पैटर्न वाली कालीन कमरे को बडा दर्शाती है. इसके अलावा छोटी कालीन भी कमरे को बडा आकार देती हैं. कमरे की खिडकियों के लिए कढाई वाले सिल्क फैब्रिक के पर्दा का इस्तेमाल करें. आजकल मार्केट में सिल्क फैब्रिक पर आकर्षक एम्ब्रौयडरी किए हुए पर्दे आसानी से मिल रहे हैं.

-  बिना परफेक्ट मैचिंग के भी आप अपने घर को अपनी पसंद के अनुसार डिफरेंट लुक दे सकती हैं. किनारों को सजाने के लिए ऐसा फर्नीचर चुनें, जो साफ और गहरी फैब्रिक वाला हो.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...