बारिश का मौसम लगभग हर किसी को पसंद होता है. यह मौसम लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिलाता है, लेकिन यह अपने साथ कई समस्याएं लेकर आता है.

खिड़कियों या दरवाजों से बारिश की बूंदे देखना काफी एंजौयफुल होता है, लेकिन जब घर में सीलन होती और इसके कारण हर कोना बदबूदार हो जाता है. इस मौसम में कारपेट, मैट्स, आलमारी में रखे कपड़े माइश्चर हो जाते हैं. तब ये बारिश का मौसम मुसिबत बन जाती है. कुछ आसान तरीकों से आप बारिश के दिनों में इन समस्याओं से राहत पा सकते हैं.

https://www.instagram.com/reel/C8zEZ3cslop/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

वाटरप्रूफिंग की मदद लें

घर की दीवारों, छत और बालकनियों के दरारों की अच्छे से पहचान करें. उन जगह और छेद के आकार के हिसाब से उन्हें ठीक करवा लें. सीलन से बचने के लिए वाटर प्रूफिंग पेंट या सीलेंट स्प्रे की डबल कोटिंग कर सकते हैं. इससे पानी की बूंदें नहीं आएंगी.

घर में नमी वाली जगहों को डिसइंफेक्ट करें

बरसात के मौसम में कीचन, बाथरूम यानी ज्यादा नमी वाली जगहों पर मक्खियां और कीड़े ज्यादा पनपते हैं. ऐसे में मानसून में घर के फर्श, दीवार आदि जहां नमी की संभावना हो, उन जगहों को डिसइंफेक्ट करते रहें. इसके लिए आपको मार्केट में कीटाणुनाशक स्प्रे भी मिल जाएंगे. जो बारिश के दिनों में घर को डिसइंफेक्ट करेंगे.

दीवारों को मौइश्चर होने से बचाएं

बारिश के मौसम में दीवार और घर की सतहें माइश्चर हो जाती है, जिससे बदबू फैलता है. कई बार अलमारियों में भी रखे कपड़े माइश्चर हो जाते हैं. इस तरह की समस्या से निपटने के लिए आप नेचुरल टिप्स भी फौलो कर सकते हैं. घर के कोनों या आलमारियों के कोनों में साल्ट रख सकते हैं, इसके लिए सी साल्ट में बेकिंग सोडा और एप्सोम साल्ट मिलाकर कोनों में रख सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...