Mosquito Repellent Plants : बारिश का मौसम हो और बीमारियां पास न आए ऐसा होना तो नामुमकिन ही लगता है. क्योंकि जगह जगह जलभराव के कारण मच्छर, किड़ों का पनपना इस मौसम की पहचान व बिमारियों की जड़ बन जाता है.जिनसे बचने के लिए बाजार में मिलने वाले हानिकारक मास्किटो रिप्लीयन्ट प्रयोग करते है कई बार इनसे त्वचा और सेहत को नुकसान पहुंचता हैं. लेकिन बारिश के मौसम में पेड़ पौधों पर बहार आ जाती है और चारो तरफ हरियाली छाने लगती है.ऐसे में आप अपने घर में कुछ ऐसे पौधे लगा सकते हैं जो आपको मछरों से तो बचाते ही हैं साथ ही आपके घर की सुंदरता भी बढ़ाते हैं और शुद्ध वातावरण भी देते हैं.

तुलसी

तुलसी के पौधे की महक मच्छरों को नहीं भाती जिस कारण मच्छर पास नहीं आते. तुलसी के पत्तों को पानी में उबालकर ठंडा कर ले और अपने हाथ पैरों पर लगा लें तो यह मछरो को भी दूर रखेंगा और एलर्जी से भी बचाएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...