हम हर दिन नहाते समय अपनी स्किन की साफसफाई का पूरा ध्यान रखते हैं, बौडी को स्क्रब करते हैं, शौप लगाते हैं ताकि शरीर से दुर्गंध न आए और शरीर साफ रहे. मगर कभी आप ने अपने टौवेल यानी तौलिए पर ध्यान दिया है? उसे आप ने आखिरी बार कब धोया था? 1 सप्ताह पहले या फिर 15 दिन पहले?

हैरान रह गए न कि बौडी की सफाई का ध्यान तो हर दिन रखते हैं, लेकिन जिस से बौडी को पोंछते हैं उस का क्या? लेकिन आप के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि जिस तरह से बौडी को साफ रखना जरूरी है, उसी तरह टौवेल को भी साफ रखना बहुत जरूरी होता है.

आइए जानते हैं कि क्यों जरूरी है टौवेल की सफाई और उसे साफ कैसे करें:

टौवेल को सुखाएं जरूर

सब से जरूरी बात जो समझनी होगी वह यह है कि अगर आप रोज बाथ टौवेल को नहीं धो पा रहे हैं तो उस में बैक्टीरिया को पनपने से रोकने के लिए जरूरी है कि आप उसे यूज करने के बाद उसे पूरी तरह ड्राई होने के लिए धूप में जरूर सुखाएं ताकि बैक्टीरिया के पनपने के लिए उस में मौइस्चर बचे ही नहीं. ऐसा करना आप को काफी हद तक संक्रमित होने से बचा सकता है. लेकिन इस का यह मतलब नहीं कि आप को टौवेल को धोने की जरूरत ही नहीं है.

हर 2-3 वाश के बाद टौवेल की सफाई जरूरी

चाहे बात हो बाथ टौवेल की या फिर फेस टौवेल की या फिर हैंड टौवेल की, इन्हें जल्दीजल्दी क्लीन करना जरूरी है वरना आप खुद को संक्रमित होने से नहीं बचा पाएंगे क्योंकि टौवेल स्किन से ड्राई डैड स्किन व पसीने को खुद में समेटने का काम करता है. इसीलिए जरूरी है टौवेल को हर 2-3 वाश के बाद धोने और अच्छी तरह सुखाने की.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...