आपके वार्डरोब में कई ऐसी पुरानी साड़ियां होंगी, जिन्हें वर्षों से आपने पहना नहीं होगा. मगर उनके साथ जुड़ा इमोशन उन्हें बेकार कहने की इजाजत नहीं देता. आप चाहें तो थोड़ी-सी क्रिएटिविटी से इन्हें फिर से इस्तेमाल में ला सकती हैं. जानिए कैसे.

शादी की पुरानी साड़ियां दिल को उतनी ही अजीज होती हैं, जितनी कि उस वक्त के वो यादगार पल. जिस प्रकार ये पल कभी दिल से निकाले नहीं जा सकते, उसी प्रकार इन साड़ियों को खुद से जुदा करना मुश्किल है. मगर फैशन ट्रेंड्स में चेंज आने से पुरानी साड़ियों को पहनना मुश्किल हो जाता है. कई उपाय हैं, जो इन्हें री-यूज में ला देते हैं.

पुरानी साड़ी को दें मौडर्न टच

वेस्टर्न आउटफिट की आप दीवानी है, तो एथनिक साड़ियों को आप खुद से या फिर टेलर की मदद से मौडर्न टच दिलवा सकती हैं. हेवी वर्क से सजी इन साड़ियों से आप मिडील, लांग स्कर्ट्स, प्लाजो जैसी कई चीजें बनवा सकती हैं और इन पुरानी साड़ियों को ट्रेंडी व फैशनेबल बना सकती हैं.

लेकिन अगर आप वेस्टर्न नहीं पहनतीं, तो इन साड़ियों का सलवार-सूट, चूड़ीदार-सूट, अनारकली या फिर पटियाला भी बनवा सकती हैं. बनारसी साड़ियों के बौर्डर को नेक, बाजू व दुपट्टे पर लगाकर उसे हैवी और खूबसूरत दिखा सकती हैं. इसके साथ ही आप इन रेशमी साड़ियों से अपनी बिटिया की फ्रौक भी बनवा सकती हैं. इसके अलावा आप जरदोजी, हेवी बौर्डर, गोटा व पैच वर्कवाली साड़ियों को अन्य ड्रेसेज जैसे सूट, पलाजो, स्कर्ट व लहंगे या फिर घर के इंटीरियर में भी यूज कर सकती हैं.

कतरनों का भी इस्तेमाल

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...