अगर आप के घर में भी पालतू पशु हैं, तो उन्हें गरमियों में किस तरह देखभाल करें, जरूर जानिए…

आजकल पैट्स को रखना स्टेटस सिंबल तो है ही साथ ही सिंगल चाइल्ड वाले परिवार में एक बहुत बड़ी जरूरत भी है. ऐसे परिवार जहां पर परिवार में एक ही बच्चा होता है वहां पर बच्चे को कंपनी देने या फिर उस का अकेलापन दूर करने के लिए अभिभावक पैट को बच्चे के साथी के रूप में देखते हैं.

इस के अतिरिक्त आजकल अकेले रह रहे युवा भी अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए पैट को रखते हैं. आमतौर पर तो यह पैट डौग होता है पर कुछ लोग आजकल कैट अर्थात बिल्ली को भी अपने घरों में पैट के रूप में रखते हैं. इसीलिए आजकल पैट क्लिनिक, पैट हेयर ड्रैसर, पैट ग्रूमिंग, पैट आइसक्रीम, पैट फूड आदि का बहुतायत से चलन हो गया है.

इन दिनों देश के अधिकांश हिस्सों में भयंकर गरमी पड़ रही है. ऐसे में आप के पैट को भी अतिरिक्त देखभाल की आवश्यकता होती है. यदि आप के घर में भी कोई पैट है तो इन दिनों उस की देखभाल के लिए निम्न टिप्स काफी मददगार साबित हो सकते हैं :

 

  • इन दिनों पैट को नहलाने के लिए बाथटब का प्रयोग करें. इस से आप का पैट लंबे समय तक बाथटब में रहेगा और खुद को ठंडा महसूस करेगा. इस के अतिरिक्त उसे हर दिन स्नान कराने का प्रयास भी करें. हर दिन नहलाते समय उन के लिए खास बने शैंपू का ही प्रयोग करें.

 

  • एक तो शरीर पर बालों के चलते पैट को काफी गरमी लगती है दूसरे लंबे बालों के कारण कई बार इंफैक्शन होने का भी खतरा रहता है. इसलिए माह में कम से कम उस के बालों की ट्रिमिंग तो करवाएं पर शेविंग करवाने से बचें क्योंकि शेविंग हो जाने पर उसे सनबर्न का खतरा हो जाएगा.

 

  • कई बार पैट की कुछ नस्लों में सनबर्न की समस्या भी आती है. इस से उन्हें बचाने के लिए उन के लिए विशेष रूप से बनाई गई सनस्क्रीन का प्रयोग करें.

 

  • उन्हें खाने के लिए खीरा, तरबूज आदि दें. पीने के लिए भी ठंडा पानी ही दें. समयसमय पर उन के पानी में आइस क्यूब्स डालते रहें.

 

  • पैट के लिए विशेषरूप से बनाई जाने वाली आइसक्रीम खिलाएं.

 

  • उन के बैठने के लिए मोटी दरी या चादर का इंतजाम ताकि वे गरम जमीन के प्रभाव में आने से बचे रहें.

 

  • पैट को सैर के लिए एकदम सुबह या शाम को ले जाएं ताकि वे धूप के सीधे प्रभाव में आने से बचे रहें. साथ ही ठंडी जगह पर घुमाना सुनिश्चित करें क्योंकि गरम सतह पर चलने से उन के पंजे जल सकते हैं.

 

  • बिल्ली और कुत्ते जैसे पैट्स को छाछ या दही भी दिया जा सकता है क्योंकि इनमें प्रोबायोटिक्स होते हैं जो इन के डाइजेशन में मदद करते हैं.

 

  • उन के रहने के लिए आप ने जो भी स्थान नियत किया है वहां पर एक छोटे कूलर की व्यवस्था करें ताकि उन्हें गरमी से कुछ राहत मिल सकें.

 

  • अक्सर लोग कार में ट्रैवल करते समय अपने पैट को भी साथ में ले कर चलते हैं, ऐसे में भूल कर भी उसे बंद कार में न छोड़ें क्योंकि गरमियों में कार का तापमान बहुत जल्दी गरम हो जाता है.

 

  • जिस तरह इन दिनों मानव शरीर को हाइड्रैट रखना जरूरी होता है उसी तरह आप अपने पैट को भी भरपूर पानी पिलाएं ताकि उस के शरीर में पानी की कमी न होने पाए.

 

  • यदि आप का पैट सामान्य से अधिक लार गिरा रहा है अथवा बहुत अधिक हांफ रहा है तो उसे तुरंत डाक्टर को दिखाएं क्योंकि ये लक्षण लू लगने के हो सकते हैं.

 

  • आजकल तापमान बहुत अधिक हो जाता है ऐसे में यदि आप जरा भी धूप में अपने पैट को बाहर ले कर जा रहे हैं तो उनके लिए विशेषरूप से बनाई गई सनस्क्रीन का प्रयोग उन के कम बालों वाले स्थान मुंह, नाक और पैरों के लिए करें ताकि वे सनबर्न से बचे रहें.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...