Love Secrets: सिमरन को अपने कालेज के साथ पढ़ने वाले लड़के से प्यार हुआ. दोनों ने काफी समय साथ बिताया, लेकिन कई बार उस की न बात करने, फोन न उठाने या मैसेज न करने को ले कर वह इतना परेशान हो उठती है कि उसे पता नहीं चल पाता है कि वह उस से वाकई प्यार करता है या नहीं क्योंकि सिमरन पिछले 2 सालों से उसे देख रही है और वह उस की चुप रहने की आदतों को जानती है, लेकिन अभी बदले रवैए से वह इतना परेशान हो जाती है कि वह जौब पर मन नहीं लगा पाती.
कई बार जब वह उसे मैसेज करती है, तो वह उसे देर से ही सही पर मैसेज का जवाब जरूर देता है, जो उसे राहत की सांस लेने पर मजबूर करता है, लेकिन उस का प्यार उस के प्रति है या नहीं यह समझना उस के लिए मुश्किल हो जाता है.
